December 7, 2023 3:27 am
Breaking News राजस्थान राज्य

महिला विधायक का ऑडियो वायरल, कलेक्टर को बताया अपना आदमी

bjp mla 1517192322 महिला विधायक का ऑडियो वायरल, कलेक्टर को बताया अपना आदमी

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर से नगर विधायक अनीता सिंह और एक पंच पति के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आने से खलबली मच गई है। इस ऑडियों में विधायक अनीता सिंह पंच पति से सिरथला ग्राम पंचायत के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव में सरपंच का साथ देने को कह रही हैं। साथ ही वो इसमें ये भी कहती हुई सुनाई दे रही है कि चिंता मत करों कलेक्टर से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि कलेक्टर मेरा है और मैं उसके जरिए कागज निकलवा लूंगी। दरअसल सिरथला पंचायत के पंच लक्ष्मी गुर्जर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है, जिस पर 2 फरवरी को मतदान होना है। bjp mla 1517192322 महिला विधायक का ऑडियो वायरल, कलेक्टर को बताया अपना आदमी

इसी मामले को लेकर विधायक अनीता सिंह ने पंच परमजीत कौर के पति से मोबाइल पर बात की। इस बातचीत का ऑडियों वायरल हो गया है, जिसमें विधायक कह रह हैं कि आप पार्टी से जुड़े हुए हो। इस पर न नुकर करते हुए पंच पति कहता है कि मेरे कागज कलेक्टर के पास जमा हो गए हैं और कुछ नहीं। इस पर विधायक कहती है परेशान मत हो कलेक्टर मेरा है और वो मेरी बात नहीं टालेगा। इसके बाद विधायक ने फोन किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया और वो इसान पंच पति को ऑफर की पेशकश करता है।

जिस पर पंच पति कहता है कि पैसे की बात नहीं है। 10 लाख दोगे तो भी कुछ नहीं हाे सकता। कागज जमा हो चुके हैं। यहां भी वह व्यक्ति कहता है कि एमएलए साहब ने कह दिया है ना, कागज की चिंता मत करो। किंतु पंच पति पंचायत संबंधी शिकवे-शिकायत करता है और समझौते के लिए तैयार नहीं होता और फोन काट देता है। वहीं इस मामले के उजागर होने के बाद विधायक ने बताया कि मेरी ओर से पैसे का ऑफर नहीं किया गया। पंचों से बात हो गई है। कल अविश्वास प्रस्ताव वापस हो जाएगा।

Related posts

Kishor Upadhyay joins BJP: भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, टिहरी से लड़ेंगे चुनाव

Neetu Rajbhar

सात साल बाद खोला गया सहायक कलेक्टर के बन्द पड़े सरकारी आवास का ताला, दहेज प्रताड़ना का आरोप लगने के बाद हो गए थे गायब

Trinath Mishra

नकल पर सख्त योगी सरकार, 57 केंद्रों पर परीक्षा लेने से लगाई रोक

shipra saxena