राजस्थान featured

आरएसएस की तर्ज पर भाजपा को चुनाव में मजबूती देंगे विस्तारक

Untitled 90 आरएसएस की तर्ज पर भाजपा को चुनाव में मजबूती देंगे विस्तारक

नई दिल्ली। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपने अपने तरीकों से वोट बैंक अपनी ओर करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि राजस्थान चुनाव को लेकर एक खबर सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि भाजपा आरएसएस के स्वयंसेवकों की तर्ज पर राजस्थान में 200 विधानसभा पर अपना विस्तार करने की तैयारी कर रही है।

 

Untitled 90 आरएसएस की तर्ज पर भाजपा को चुनाव में मजबूती देंगे विस्तारक

 

विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा नियुक्त

इन विस्तारकों को स्वयंसेवकों की तरह ही प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद इन्हे प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो आरएसएस के स्वयंसेवकों की तर्ज पर ये विस्तार विधानसभा पहुंच जाएंगे और आरएसएस के स्वयंसेवकों की तर्ज पर विस्तारक पोलिंग बूथ मैनेजमेंट से लेकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने की रणनीति के तहत काम करेंगे। 200 विस्तारकों को आईटी,सोशल मीडिया,केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं,कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों की विफलताओं को लेकर इन दिनों प्रदेश में पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

राजस्थान एंबुलेंस घोटाला: गहलोत और पायलट के खिलाफ जांच लंबित

 

प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही पिछले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का चुनाव प्रबंधन देखने वाले प्रोफेशनल्स भी चुनाव जीतने के गुर विस्तारकों सिखा रहे है। विस्तारकों को यह समझाया जा रहा है कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर वे पहले तो “बूथ जीतो,चुनाव जीतो “अभियान के तहत तैयार की गई कार्यकर्ताओं की टीम के साथ संवाद करें और फिर मतदाताओं के बीच जाकर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर प्रेरित करें।

विस्तारकों से कहा गया है कि वे आगामी तीन माह में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आवश्यक विकास कार्यों की सूची तैयार कर जिलों के प्रभारी मंत्रियों और पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री को सौंपे,जिससे चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले काम करवाए जा सके। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का कहना है कि विस्तारक विधानसभा चुनाव तक रहेंगे और फिर लोकसभा चुनाव में भी इन्हे ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ।
आपको बता दें भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर पेंच अभी तक फंसा हुआ है।

Related posts

4 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर से मिली ड्रग्स, NCB ने भेजा समन

Samar Khan

पीएम मोदी की मीटिंग में सीएम रावत ने दी सलह,  मनरेगा में रोजगार की अवधि को 100 दिन से बढ़ाकर 150 किया जाए

Shubham Gupta