Breaking News featured देश

श्रीनगर में मुठभेड़ खत्म, सुरक्षाबलों ने तीन आंतकियों को किया ढेर

Army and Special Operation Group of JK Personnel 2 श्रीनगर में मुठभेड़ खत्म, सुरक्षाबलों ने तीन आंतकियों को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच में मुठभेड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पुराने इलाके छत्ताबल में आंतकियों की ओर से हुई भारी गोलबारी का सुरक्षाबलों ने जमकर जवाब दिया। आंतकियों को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर लिया। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है और तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इसके अलावा पुलवामा में भी पुलिस अधिकारी पर आतंकी हमले की सूचना आई है। हमले में घायल पुलिस अधिकारी शौकत अहमद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। Army and Special Operation Group of JK Personnel 2 श्रीनगर में मुठभेड़ खत्म, सुरक्षाबलों ने तीन आंतकियों को किया ढेर

खबरों के मुताबिक कुछ आतंकवादियों ने छत्ताबल इलाके में छिपे हुए थे। जब यहां सुरक्षाबल पहुंचे तो पूरा इलाका गोलियों की तडतडाहट से गूंज उठा। इस दौरान सुरक्षबलों नें आतंकियो के बचकर निकलने के सारे रास्ते बंद कर दिए और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें एक जवान घायल हो गया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को अंजाम देते हुए तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।

सूत्रों के अनुसार सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर के करण नगर और छत्‍ताबल इलाके में नाकाबंदी कर रही थी। उसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी हुई। सीआरपीएफ के एक जवान इस गोलीबारी में घायल हुआ है। गोली उसकी दाहिने पैर में लगी है। हालांकि जवान की हालत स्‍थिर बताई जा रही है।

Related posts

टॉक टू एके मामलाः मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू

kumari ashu

BCCI का बड़ा ऐलान, UAE में खेले जाएंगे IPL-14 के बचे हुए मैच

pratiyush chaubey

IPL 2023 GT vs CSK: आज चेन्नई और गुजरात के बीच पहला क्वालीफायर, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul