Breaking News featured देश राज्य

हरियाणा के मंत्री का विवादित बयान, कहा- गांधी की वजह से नहीं मिली आजादी

mahatma ghandhi हरियाणा के मंत्री का विवादित बयान, कहा- गांधी की वजह से नहीं मिली आजादी

रोहतक। हमेशा अपने विवादित बयानों के चलते खबरों का हिस्सा बने रहने वाले हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने इस बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। अनिल विज ने कहा कि देश को आजादी केवल महात्मा गांधी के कारण नहीं मिली हैं। विज ने कहा कि ये जो कांग्रेस के लोग गाना गाते हैं कि दे दी हमें आजादी बिना खढ्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल। ये गाना उन शहीदों का अपमान हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान दे दी। बता दें कि विज पहले भी गांधी पर निशाना साध चुकें हैं।

mahatma ghandhi हरियाणा के मंत्री का विवादित बयान, कहा- गांधी की वजह से नहीं मिली आजादी

इससे पहले उन्होंने 14 जनवरी को खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर में पीएम मोदी की तस्वीर पर विवाद खड़ा होने के बाद आपत्तिजनक बयान दिया था। दरअसल, केवीआईसी के कैलेंडर और डायरी के कवर पर पीएम मोदी की चरखे के साथ तस्वीर लगी थी,जिसको लेकर विज ने कहा था कि अच्छा हुआ कि कैलेंडर पर गांधी की जगह मोदी की फोटो लगाई गई। पीएम मोदी ज्यादा बड़ा ब्रैंड नेम हैं, उनके नाम से खादी की बिक्री में 14 फीसदी का इजाफा हुआ है।

विज के विवादित बोल यहीं नहीं रूके थे उन्होंने आगे कहा था कि जब से खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ा है, खादी उठने की बजाए डूब गई। हरियाणा के स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि धीरे-धीरे नोट से भी गांधी की तस्वीर हटेगी। गांधी का ऐसा नाम है कि जिस दिन से नोट पर उनकी तस्वीर छपी उस दिन नोट की डिवैल्यूएशन हो गई। नोट से भी वह हट जाएंगे धीरे-धीरे। विवाद बढ़ने पर विज ने इस बयान को लेकर माफी भी मांगी थी।

 

Related posts

दलाई लामा मुलाकात नहीं करेंगे मैक्रों, कहा चीन से नहीं चाहता तनाव

lucknow bureua

संसद पहुंची आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’

Rahul srivastava

मुंबई एयरपोर्ट पर लगी आग, मची अफरा-तफरी

kumari ashu