Breaking News featured दुनिया देश

इंडोनेशिया में क्रैश हुए प्लेन की लोकेशन का पचा चला, जावा सागर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

WhatsApp Image 2021 01 10 at 6.02.34 PM इंडोनेशिया में क्रैश हुए प्लेन की लोकेशन का पचा चला, जावा सागर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इंडोनेशिया।  शनिवार को इंडोनेशिया में बोइंग 737.500 प्लेन क्रैश हो गया था जिसकी लोकशन मिल गई है। दुर्घटनाग्रस्त हुए इस प्लेन का मलबा जावा सागर में 23 मीटर की गहराई में मिला है जिसमें 62 यात्री सवार थे। बता दें कि शनिवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के एक एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही श्रीविजय एयरलाइंस के प्लेन का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया। कंट्रोल रूम से प्लेन का संपर्क टूटने के बाद नौसेना के पोतों को सोनार संकेत मिले जिससे विमान को तलाश करने में कामयाबी मिली।

जावा सागर में मलवा मिलने पर एयर चीफ मार्शल हादी त्जाहजांतो ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें खबर मिली है कि पानी में दृश्यता ठीक है जिससे गोताखोरों के दल के लिए विमान के कुछ हिस्सों को खोजने में मदद मिली.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम निश्चित है कि वह वहीं स्थान है जहां पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.’’ एयर चीफ मार्शल ने बताया कि विमान के हिस्से मिले हैं जिनपर पंजीकरण संख्या दर्ज है।

अब इंडोनेशिया ने कहा कि प्लेन का ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर्स को लोकेट कर लिया गया है। ब्लैक बॉक्स को विशेषज्ञ इलेक्ट्रोनिक फ्लाइट डेटा रिकॉर्डिंग कहते हैं। ब्लैक बॉक्स फ्लाइट डेटा के अलावा पायलटों के बीच हुई बातचीत और साथ ही साथ उनके और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर के बीच हुए संवाद को रिकॉर्ड करता है। इससे दुर्घटना की वजह जानने में मदद मिलती है।

 

पीएम मादी ने जताया दुख-

Related posts

बीजेपी सांसद रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Trinath Mishra

आजादी के जश्न में डूबा लखनऊ, कांग्रेस मुख्यालय में संपन्न हुआ झंडारोहण कार्यक्रम

Shailendra Singh

भाजपा दिग्गजों की यूपी में Back to Back चुनावी सभाएं, जानिए क्या है पूरा प्लान

Neetu Rajbhar