उत्तराखंड Breaking News

किराएदार की मौत, मकान मालिक ने शव घर में नहीं घुसने दिया, अपमान पर मां ने तोड़ा दम

dehradune dead body crying sad किराएदार की मौत, मकान मालिक ने शव घर में नहीं घुसने दिया, अपमान पर मां ने तोड़ा दम

नैनीताल। एक व्यक्ति के निधन के बाद उसके शव को भवन स्वामी द्वारा किराए के मकान में न लाने देने की जिद ने पूरे नैनीताल में चर्चा का विषय बन गया। बताया जा रहा है कि सरोवर नगरी में जलसंस्थान में कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गई जिसके बाद किराए पर रहने वाली मां ने शव को घर लाना चाहा लेकिन भवन स्वामी ने साफ मना कर दिया।

हारकर उसकी मां अल्मोड़ा के गांव पपोली ले गई जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया और बताया जा रहा है कि इस प्रकार के अपमान को देखते हुए ही मृत व्यक्ति की मां ने भी तड़पकर दम तोड़ दिया।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी योगेश कुंवर (28) का दो माह पहले ही विवाह हुआ उसे अचानक पीलिया हो गया और इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन 19 जून को योगेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजन और दोस्त योगेश के शव को लेकर 20 जून को नगर में पहुंचे तो मकान स्वामी ने शव को मकान में लाने से इनकार कर दिया।

Related posts

बाराबंकी- तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक व उपनिरीक्षक पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश, सीजीएम कोर्ट मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

Breaking News

लखनऊ: अजय लल्लू बोले- जनता दर्द से कराह रही, योगी आदित्यनाथ प्रचार-प्रसार में मस्त

Shailendra Singh

भारतीय श्रमिकों की मदद कर रहे सऊदी शाह: सुषमा

bharatkhabar