उत्तराखंड Breaking News

किराएदार की मौत, मकान मालिक ने शव घर में नहीं घुसने दिया, अपमान पर मां ने तोड़ा दम

dehradune dead body crying sad किराएदार की मौत, मकान मालिक ने शव घर में नहीं घुसने दिया, अपमान पर मां ने तोड़ा दम

नैनीताल। एक व्यक्ति के निधन के बाद उसके शव को भवन स्वामी द्वारा किराए के मकान में न लाने देने की जिद ने पूरे नैनीताल में चर्चा का विषय बन गया। बताया जा रहा है कि सरोवर नगरी में जलसंस्थान में कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गई जिसके बाद किराए पर रहने वाली मां ने शव को घर लाना चाहा लेकिन भवन स्वामी ने साफ मना कर दिया।

हारकर उसकी मां अल्मोड़ा के गांव पपोली ले गई जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया और बताया जा रहा है कि इस प्रकार के अपमान को देखते हुए ही मृत व्यक्ति की मां ने भी तड़पकर दम तोड़ दिया।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी योगेश कुंवर (28) का दो माह पहले ही विवाह हुआ उसे अचानक पीलिया हो गया और इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन 19 जून को योगेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजन और दोस्त योगेश के शव को लेकर 20 जून को नगर में पहुंचे तो मकान स्वामी ने शव को मकान में लाने से इनकार कर दिया।

Related posts

DU, IIT मद्रास और खड़गपुर को उत्कृष्ट संस्थान के दर्जे की सिफारिस UGC ने की

bharatkhabar

किसान आंदोलन: किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, दोपहर 12 बजे होगी 11वें दौर की बैठक

Aman Sharma

सीजफायर उल्लंघन में पाक को भारी नुकसान, 3 रेंजर्स की मौत 5 घायल

shipra saxena