Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

केंद्रीय सतर्कता आयोग के पदों पर बढ़ानी पड़ी आवेदन की तिथि, यह है वजह

cvc kendriya satarkata ayog केंद्रीय सतर्कता आयोग के पदों पर बढ़ानी पड़ी आवेदन की तिथि, यह है वजह

नई दिल्ली। योग्य आवेदकों की कमी के कारण केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के शीर्ष पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि सरकार को लगातार तीसरी बार बढ़ानी पड़ी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार मार्च अंत में कार्मिक मंत्रालय ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और सतर्कता आयुक्त के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की थी।
मंत्रालय ने कहा कि अब आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून कर दी गई है। केंद्रीय सतर्कता आयुक्त केवी चौधरी और सतर्कता आयुक्त टीएम भसीन का कार्यकाल इसी महीने पूरा हो जाएगा। इन पदों के लिए मंत्रालय को आवेदन भेजने की अंतिम तिथि एक मई थी। इसे पहली बार बढ़ाकर 22 मई और दूसरी बार 6 जून कर दिया गया।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘सरकार को उपयुक्त संख्या में आवेदन नहीं मिले हैं। अंतिम तिथि इसलिए बढ़ाई गई है, ताकि इन पदों के लिए अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकें।’

Related posts

अमर जवान ज्योति पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों को दी श्रद्धाजंलि

Vijay Shrer

Breaking News

अलगाववादियों की धमकी के बीच, धारा 35ए पर आज सुनवाई

Pradeep sharma