featured देश

राज्यसभा चुनावों की तारीख का एलान,19जून को 18 सीटों पर होंगे चुनाव..

rajye 1 राज्यसभा चुनावों की तारीख का एलान,19जून को 18 सीटों पर होंगे चुनाव..

कोरोना ने भले ही पूरे देश को जाम किया हुआ है लेकिन धीर-धीरे देश में गतिविधियां तेज होने लगी हैं। यही कराण है कि, मार्च से अधर में लटके राज्यसभा चुनावो की तारीख का अब एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने नई तारीखों का एलान करते हुए घोषण की है की सभी 18 राज्यसभा सीटों पर 19 जून को राज्यसभा चुनाव होंगे।

rajye 2 राज्यसभा चुनावों की तारीख का एलान,19जून को 18 सीटों पर होंगे चुनाव..
आपको बता दें, राज्यसभा की 55 सीटों के लिए चुनाव के तारीख का ऐलान किया। 37 सीटों पर निर्विरोध रूप से उम्मीदवार जीत चुके हैं। बाकी के 18 सीटों पर चुनाव19 जून को वोटिंग होगी। मतगणना भी 19 जून को ही होगी। 17 राज्यों की ये सीटें अप्रैल से खाली पड़ी हुई हैं।
इन 18 सीटों में से चार-चार सीटें आंध्र प्रदेश और गुजरात से हैं। इसके अलावा झारखंड की दो सीटें हैं जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन सीटें हैं। मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट के लिए भी चुनाव होंगे। आयोग ने एक बयान में कहा कि मतों की गिनती 19 जून शाम को होगी।

चुनावों की घोषणा होने के बाद सभी पार्टियां राज्यसभा में अपने उम्मीदवार उतारने के लिए जोड़तोड़ में जुट गई हैं। इस बार के राज्ससभा चुनाव बीजेपी के लिए बेहद खास हैं क्योंकि बीजेपी का लोकसभा में तो बहुमत है लेकिन राज्यसभा में अल्पमत है। इसलिए बीजेपी के लिए ये राज्यसभा चुनाव बेहद खास हैं।

https://www.bharatkhabar.com/modi-cabinet-meeting-regarding-lockdown-5/

19 तारीख की शाम को ही पता चलेगा राज्यसभा में किसकी सत्ता बहुमत में रहेगी। आपको बता दें इस बार मध्य प्रदेश से पूर्व कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा में भेज सकती है। इससे अटकलों का बाजार गर्म हैं।

Related posts

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने ध्वजारोहण किया, देश को दी बधाई

Rani Naqvi

आपराधिक मामले की जांच के दौरान पुलिस अचल संपत्तियों को कुर्क नहीं कर सकती: सुप्रीम कोर्ट

Trinath Mishra

उत्तराखंडः योगा वेलनेस और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में पतंजली करेगा 2500 करोड़ का निवेश

mahesh yadav