featured देश

कोरोना काल में गिरी विश्‍व के कई नेताओं की साख! लेकिन PM मोदी की लोकप्रियता है बरकरार

Modii कोरोना काल में गिरी विश्‍व के कई नेताओं की साख! लेकिन PM मोदी की लोकप्रियता है बरकरार

कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में कमी को लेकर हाल ही में कई दावे किए गए, लेकिन एक सर्वे रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि वो आज भी दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले नेताओं में पहले स्‍थान पर हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार है और इस मामले में वह दुनिया के कई बड़े देशों के नेताओं से आगे हैं।

लोकप्रियता मामले में पीएम मोदी अव्वल

कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले नेताओं में पहले स्‍थान पर हैं। कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने देश की कमान संभाली है, उसने एक बार फिर पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार किया है।

Morning Consult ने किया सर्वे

अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ (Morning Consult) की ओर से किए गए सर्वे में अन्‍य वैश्विक नेताओं की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय हैं। प्रधानमंत्री मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है। सर्वे से मिले डेटा के मुताबिक, कोरोना संकट में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देशों के अन्य नेताओं से बहुत आगे हैं।

विश्व नेताओं की कितनी है अप्रूवल रेटिंग

अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर में उनकी लोकप्रियता अथवा अप्रूवल रेटिंग में गिरावट देखी गई है, बावजूद इसके वह दुनिया में टॉप पर चल रहे हैं और अन्य वैश्विक नेताओं की तुलना में उनका प्रदर्शन बेहतर है। इस अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का नंबर आता है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 65 फीसदी है। वहीं तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिनकी रेटिंग 63 फीसदी है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन छठे स्थान पर हैं.

अनुच्छेद 370 को हटाने के दौरान कितनी थी पीएम मोदी की लोकप्रियता?

आपको बता दें भारत में 2,126 वयस्कों को सर्वे में शामिल किया गया था। इनमें से 66 प्रतिशत लोगों ने उन्हें अप्रूव किया, लेकिन 28 फीसदी लोगों ने उन्हें अस्वीकार कर दिया। इस ट्रैकर को आखिरी बार 17 जून को अपडेट किया गया था। आपको बता दें कि हर देश का अलग-अलग सैंपल साइज है। मॉर्निंग कंसल्ट के ही अनुसार, अगस्त 2019 में, जब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था, तब उनकी अप्रूवल रेटिंग 82 प्रतिशत थी और अस्वीकृति रेटिंग केवल 11 प्रतिशत थी।

क्या है मॉर्निंग कंसल्ट

गौरतलब है कि अमेरिकी डेटा कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है और साप्ताहिक आधार पर नवीनतम डाटा के साथ पेज को अपडेट करता है। यह ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय मूविंग ऑसत पर आधारित होती हैं और सैंपल साइज देश के अनुसार भिन्न होते हैं।

Related posts

आतंकी मॉड्यूलः संदिग्धों का रामजन्मभूमि को दहलाने का था प्लान

mahesh yadav

देश में बनी पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

bharatkhabar

पेट्रोल- 74 पैसे और डीजल- 1.30 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

bharatkhabar