featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर घमासान,अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बढा विवाद

राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर घमासान,अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बढा विवाद

नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दोनों ओर से चल रही बयान बाजियों के बीच प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपना पक्ष रखा है। सचिन पायलट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गहलोत का बिना नाम लिए कहा कि आजादी के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी, तब राहुल गांधी ने उन्हें कमान सौंपी थी।

sachin with gehlot राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर घमासान,अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बढा विवाद

 

गौरतलब है कि गहलोत ने खुद के लिए कहा था कि 10 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद अब कौन से नए चेहरे की जरूरत है। हालांकि इसके बाद उन्होंने यू-टर्न ले लिया था। पायलट ने आस्ट्रेलिया से लौटकर पत्रकारों से कहा कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव होंगे।

 

उन्होने यह भी कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे पार्टी की बदौलत ही बड़े बने हैं। ऐसे में उन्हें ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जिससे पार्टी को नुकसान हो। उन्होंने कहा कि जनता, कांग्रेस की ओर उम्मीद की नजरों से देख रही है। आपसी बयानबाजी से जनता के मनोबल को ठेस लगती है। बड़े नेताओं को इन सबसे बचना चाहिए।

ये भी पढें:

मराठा आंदोलन के दौरान 21 साल के छात्र ने की खदुकुशी,सुसाइड नोट में लिखा-BSC होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली, मैं मराठा हूं

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में इंजीनियरिंग का छात्र खुर्शीद अहमद मलिक ने आतंकवाद का थामा दामन

 

By:Ritu Raj

Related posts

प्राकृतिक प्रपातों को पर्यटन विभाग विकसित कर पर्यटन को नई दिशा देगा

piyush shukla

चीन की वुहान लैब से आया कोरोना? अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुफिया एजेंसियों से कहा- 90 दिनों में करें पता कहां से आया वायरस

Rahul

वाह रे – हिमाचल पुलिस, सीट बेल्ट ना पहनने पर स्कूटी चालक का काटा चालान

Saurabh