देश बिज़नेस

अर्थव्यवस्था में गिरावट का सिलसिला चुनावों के दौरान रहेगा जारी

low graph girawat अर्थव्यवस्था में गिरावट का सिलसिला चुनावों के दौरान रहेगा जारी

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था की रफ्तार में बीते वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आई गिरावट का सिलसिला आम चुनाव संबंधी अनिश्चितता की वजह से अभी जारी रहेगा। एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है। डन एंड ब्रैडस्ट्रीट (डीएंडबी) की अर्थव्यवस्था पर ताजा रिपोर्ट के अनुसार उपभोग के लिए मांग कमजोर रहने और चुनाव संबंधी अनिश्चितता से देश के औद्योगिक उत्पादन पर असर पड़ेगा। डीएंडबी का अनुमान है कि मार्च, 2019 के दौरान औद्योगिक उत्पादन एक से डेढ़ प्रतिशत कम रहेगा।
डन एंड ब्रैडस्ट्रीट के प्रमुख अर्थशास्त्री अरुण सिंह ने कहा कि इस बात को लेकर चिंता है कि बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वृद्धि की रफ्तार में जो सुस्ती आई है वह वैश्विक अर्थव्यवस्था के संकेतकों तथा विभिन्न घरेलू मुद्दों की वजह से अभी जारी रहेगी। सिंह ने कहा कि मुद्रास्फीति का नीचे आना मांग में कमजोरी का एक संकेतक है। फिलहाल चुनाव संबंधी अनिश्चितता से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।

Related posts

जरा याद करो कुर्बानी…! इतिहास में इसलिए अमर हो गई 4 जून की तारीख

Shailendra Singh

केशव मौर्य के पिता की तेरहवीं आज, CM योगी होंगे शामिल

mahesh yadav

राहुल ने 9वें सवाले के जरिए फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

Rani Naqvi