featured देश

कांग्रेस की इफ्तार पार्टी से होगी विपक्षी एकता मजबूत, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए लामबंद करने की कोशिश

iftar कांग्रेस की इफ्तार पार्टी से होगी विपक्षी एकता मजबूत, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए लामबंद करने की कोशिश

दो साल  के बाद कांग्रेस पार्टी इफ्तार पार्टी का आयोजन करने जा रही है, 13 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इफ्तार दावत दिया है। इफ्तार पार्टी के आयोजन की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक विभाग को दिया गया है, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की मेजबानी में 13 जून को इफ्तार का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ताज पैलेस होटल में होगा। इफ्तार पार्टी में राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी एकता।

 

iftar कांग्रेस की इफ्तार पार्टी से होगी विपक्षी एकता मजबूत, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए लामबंद करने की कोशिश

 

इफ्तार पार्टी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा शामिल हो सकते हैं

खबरों के मुताबित 2019 आम चुनावों से पहले इस आखिरी इफ्तार पार्टी में राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी एकजुटता देखने को मिल सकती है। इफ्तार पार्टी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सियासत के दो बड़े चेहरे अखिलेश यादव और मायावती को भी इफ्तार पार्टी के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा, साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इफ्तार में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

राजस्थान चुनाव को लेकर दिल्ली में हो रही है राहुल गांधी और नेताओं की बैठक

सोनिया गांधी ने 2015 में इफ्तार का आयोजन किया था

कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान सोनिया गांधी ने 2015 में इफ्तार का आयोजन किया था। बता दें कि 11 साल बाद यह पहला मौका होगा जब राष्ट्रपति भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं होगा। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम के कार्यकाल (2002-2007) में इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं होता था।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी यादव, ‘हमारी दोस्ती का मकसद संविधान की रक्षा है’

अल्पसंख्यक विभाग को इफ्तार के आयोजन की जिम्मेदारी दी

पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग को इफ्तार के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की ओर से पहली बार इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद ने बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की मेजबानी में 13 जून को इफ्तार का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ताज पैलेस होटल में होगा।

Related posts

Chandra Grahan 2021: जानिए किन राशियों के लिए मंगलकारी है ये ग्रहण

Saurabh

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर जारी, तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरपर्सन अशरफ सेहराई का बेटा घिरा

Rani Naqvi

भारत दौर पर इजराइली पीएम, राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया स्वागत

Breaking News