उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 31 जनवरी को भाजपा की पहले वर्चुअल रैली को संबोधित करने जा रहे है। वर्चुअल रैली के माध्यम से पीएम मोदी राज्य व केंद्र सरकार की उपलब्धियों से जनता को रूबरू कराएंगे। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पहले चरण के मतदान को लेकर पीएम मोदी खास फोकस पश्चिमी यूपी पर है।
वहीं भाजपा की इस वर्चुअल रैली की जानकारी को साझा करते थे पीएम मोदी ने अपनी टि्वटर हैंडल पर लिखा है कि “यूपी के लोगों ने आज की वर्चुअल रैली के लिए जिस प्रकार का उत्साह दिखाया है, वो राज्य के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है। दोपहर 1.30 बजे होने वाली इस रैली में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित करने का सुअवसर मिलेगा।”
यूपी के लोगों ने आज की वर्चुअल रैली के लिए जिस प्रकार का उत्साह दिखाया है, वो राज्य के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है। दोपहर 1.30 बजे होने वाली इस रैली में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित करने का सुअवसर मिलेगा। pic.twitter.com/jksov74DYM
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2022
वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अमित शाह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किड डोर टू डोर कैंपेनिंग के बाद भाजपा चुनाव प्रचार के लिए मैदान में पीएम मोदी भी उतर रहे हैं।
राज्य के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर अब महज 10 10 दिन का समय बचा है ऐसे में भाजपा की ओर से जन चौपाल वर्चुअल रैली कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
हर जिले में लगी है एलइडी स्क्रीन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा की ओर से इस वर्चुअल रैली के जरिए 21 विधानसभा क्षेत्रों व पांच जिलों कि मतदाताओं को साधने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर शामिल है।
सोशल मीडिया पर होगा लाइव कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक एलईडी स्क्रीन के अलावा पीएम मोदी जन चौपाल वर्चुअल रैली का सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लाइव प्रदर्शन भी किया जाएगा। दरअसल भाजपा पीएम मोदी की लोकप्रियता एजेंडा बनाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करेगी। जिससे अधिक से अधिक लोग भाजपा की ओर आकर्षित होना चाहेंगे।