उत्तराखंड featured

फेसबुक पर वायरल हो रही हैं सीएम रावत की ये तस्वीरें

harish फेसबुक पर वायरल हो रही हैं सीएम रावत की ये तस्वीरें

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में कांग्रेस भले विकास की नई इबारत खींचने के वादे करे । लेकिन इबारत खींचने से पहले उन्होंने लोगों का सम्मान करना होगा।चुनाव के वक्त जहां लोग अपनी जनता पर दरियादिली के नजारे पेश कर रहे हैं वहीं उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार के सीएम हरीश रावत की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रहीं है जिनसे एक तरफ कांग्रेस की छवि को नुकसान हो रहा है। दूसरी तरफ हरीश रावत की साख पर भी दाग लग रहा है।

harish

फिलहाल इस खबर का भारत खबर . काम से कोई लेना देना नहीं है। हमें तो ये सोशल साइट पर वायरल हो रही तस्वीरों में दिखी है। लेकिन तस्वीर में एक महिला कैसे सीएम रावत के पैरों में गिर कर रो रही है। ये तस्वीरों में साफ झलक रहा है। साथ ही तस्वीर में सीएम हरीश रावत ठहाके लगाकर उसकी बेबसी पर हंस रहे है इसका भी नजारा साफ झलक रहा है।

अब जब ऐसी तस्वीरें ठीक चुनाव के चंद महीनों पहले सोशल साइट पर वायरल होंगी तो रावत सरकार के चरित्र का एक तो चित्रण जो बनेगा सो अलग, विपक्ष को सरकार और सीएम रावत को घेरने का मौका जरूर मिल जायेगा। वहीं कांग्रेस की छवि तो धूमिल हो ही रही है।

आईये आप को बताते हैं जिस फेसबुक पेज पर ये फोटो शेयर हुई है उस पर क्या लिखा है। ये हैं उत्तराखंड के मुख्य मंत्री हरीश रावत जी। एक महिला अपनी दिक्कतों के लिए पैर पकड़ कर रो रही है और माननीय मुख्यमंत्री जी ठहाके मार रहे हैं। यही है उत्तराखंड का दुर्भाग्य। अपनी लाश पर उत्तराखंड को न बनने देने की बात करने वाले अब यहां के शासक हो गये हैं। वो क्या जाने पहाड़ का दर्द । इन चोरों की सरकार का सफाया जरूरी है मित्रों 2017 में। ये पोस्ट किसी anita mamgain bjp ने की है।

आखिर इस तरह पोस्ट फेसबुक पर वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में जहां अपने आपको जनता के सेवक के रूप में हरीश रावत प्रचारित करने में लगे हैं अब उनके किए कराये पर पानी फिरने वाला है।

piyush-shukla(अजस्रपीयूष, संवाददाता)

Related posts

क्रेमलिन ने तालिबान के साथ रूस की ‘डील ’की रिपोर्ट को बताया फर्जी..

Mamta Gautam

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86,961 नए केस आए सामने, 1130 मौत

Samar Khan

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 12 जून 2022 दिन रविवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त का समय

Rahul