Breaking News उत्तराखंड

तीन IAS Officer सहित दस अधिकारियों के विभागों में किया गया परिवर्तन

transfer तीन IAS Officer सहित दस अधिकारियों के विभागों में किया गया परिवर्तन

देहरादून। सरकार ने नियमों को पारदर्शी बनाने और जनता को लाभ पहुंचाने में ज्यादा मदद करने की नियत से तीन आईएएस अधिाकरियों सहित कुल दस अधिकारियों के विभागों में तबादला कर दिया है। प्रभारी सचिव सुशील कुमार को पूर्व जिम्मेदारियों के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी के तौर पर आबकारी आयुक्त बनाया गया है।
राज्य सिविल सेवा के अफसर अपर सचिव डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव सूचना का दायित्व दिया गया है। उनसे उद्यान, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी विभाग हटा दिए गए हैं। #अपर सचिव #चंद्रेश_यादव के विभागों में गन्ना, चीनी, भाषा तथा उत्तराखंड शुगर फेडरेशन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी जोड़ दी गई है। उन्हें अपर सचिव खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव प्रताप सिंह शाह को उत्तराखंड शुगर फेडरेशन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
सचिवालय सेवा के अपर सचिव मुख्यमंत्री सुरेश चंद्र जोशी को अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी भी दी गई है। उनसे भाषा विभाग हटा दिया गया है। सचिवालय सेवा के बाध्य प्रतीक्षा में रहे अपर सचिव अतर सिंह को गृह, गरिमा रौंकली को चिकित्सा शिक्षा तथा राजेंद्र सिंह को कृषि एवं उद्यान विभाग दिए गए हैं।

Related posts

अल्मोड़ा: लक्ष्य सेन और उनके परिवार का फूल मालाओं से भव्य स्वागत, स्थानीय विधायक भी रहे मौजूद

Rahul

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, सुधर जाए वरना बहुत कुछ खो देगा

Breaking News

AIIMS के डायरेक्टर ने भी ली वैक्सीन, महेश शर्मा बने टीका लगवाने वाले पहले सांसद

Aman Sharma