पंजाब

पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के आगे लगाई मदद की गुहार

army पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के आगे लगाई मदद की गुहार

लुधियाना। हरियाणा के विपक्षी राजनैतिक दल इनेलो द्वारा 23 फरवरी से पंजाब में एसवाईएल की खुदाई करने का ऐलान किए जाने के बाद पंजाब सरकार थोड़ी परेशान हो गई। हरियाणा सरकार के तेवर देखते हुए पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से कहा है कि 23 फरवरी के लिए उसे अद्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां चाहिए जो हरियाणा वालों को रोक सकें। साथ ही हरियाणा सरकार से भी पंजाब सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।

army पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के आगे लगाई मदद की गुहार

बताया जा रहा कि पंजाब सरकार द्वारा जिन सैनिक टुकड़ियो की मांग की गई है उसे सरकार द्वारा इन कंपनियों को पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों तथा उन जगहों पर तैनात किया जाएगा जहां से इनेलो कार्यकर्ता पंजाब में दाखिल होंगे।

Related posts

सीएम दौरे से पहले सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे AAP विधायक का भारी विरोध, लौटना पड़ा वापस

Rahul

अकाली दल की मांग, सरकार रणजीत और गिल आयोग को करे भंग

Breaking News

ISI के तीन संदिग्ध आंतकी पंजाब पुलिस के हथ्थे चढ़े

piyush shukla