featured Breaking News देश

केंद्र बाधा न डालता तो हमने और अधिक काम किया होता : केजरीवाल

Kejriwal केंद्र बाधा न डालता तो हमने और अधिक काम किया होता : केजरीवाल

नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में और बहुत काम किए होते लेकिन उसकी राह में केंद्र सरकार ने बाधाएं खड़ी कीं। केजरीवाल ने बातचीत के कार्यक्रम ‘टाक टू एके’ के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, “हम लोगों ने पिछले डेढ़ साल में दिल्ली में बहुत काम किए हैं। यदि केंद्र सरकार ने बाधाएं खड़ी नहीं की होतीं तो इससे चार गुना अधिक काम हुआ होता।”

Kejriwal

उन्होंने कहा, “दिल्ली से हाल में 11 अधिकारियों का तबादला किया गया है। दिल्ली में 39 पदों में 20 खाली हैं। यहां तक कि मेरे दफ्तर के भी एक अधिकारी का मुझे सूचित किए बगैर तबादला कर दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के किसी अफसर का तबादला बगैर मुख्यमंत्री से संपर्क किए नहीं किया जा सकता।”

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को पंगु बनाना चाहती है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली का विकास रोकने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को पंगु बनाना चाहती है, लेकिन मैं सबको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम लोग काम करना जारी रखेंगे और यदि केंद्र सरकार ने अफसर नहीं मुहैया कराए तो हम बाहर से विशेषज्ञों की सेवा लेंगे।”
(आईएएनएस)

Related posts

पर्यटन के क्षेत्र में भारत की बढ़ेगी रैंकिंग, 2028 में होगा तीसरे स्थान पर

lucknow bureua

सोनीपत जिले में रेव पार्टी करते हुए 150 युवाओं को किया गिरफ्तार, नशे के कारोबार का पर्दाफाश

Rani Naqvi

राम मंदिर पर भाजपा से ज्यादा कांग्रेस ने किया है कई बार सपोर्ट जाने कैसे और कब

piyush shukla