Breaking News featured देश पंजाब राज्य

भारत लाए गए 38 भारतीयों के शव, पंजाब सरकार देगी 5-5 लाख का मुआवजा

19 भारत लाए गए 38 भारतीयों के शव, पंजाब सरकार देगी 5-5 लाख का मुआवजा

अमृतसर। इराक के मोसुल शहर में साल 2014 में आईएसआईएस के आतंक का शिकार हुए 38 भारतीय मजदूरों के शव भारत आ चुके हैं। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इन शवों को वायु सेना के विशेष विमान के जरिए अमृतसर लेकर आए हैं,जिन्हें लेने के लिए पंजाब सरकार के मंत्री भी पहुंचे। बता दें कि इराक में जान गंवाने वाले इन 38 भारतीयों में से 27 पंजाब के ही रहने वाले थे।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का कहना है कि डीएनए मैच करना काफी मुश्किल था। उन्होंने बताया कि इराक में 40 भारतीयों का कोई रिकॉर्ड नहीं था, लेकिन शवों की शिनाख्त के लिए इराक सरकार ने हमारी मदद की,जिसके लिए उन्हें हम दिल से धन्यवाद देते हैं। उन्होंंने जानकारी देते हुए कहा कि अभी 38 शव ही मिले हैं, वहीं 39वें शव का डीएनए मैच किया जाना बाकी है। जिसके बाद हम विशेष विमान से 38 शवों को लेकर भारत पहुंचे हैं।

19 भारत लाए गए 38 भारतीयों के शव, पंजाब सरकार देगी 5-5 लाख का मुआवजा

अमृतसर एयरपोर्ट पर शवों को पंजाब सरकार की तरफ से लेने पहुंचे पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मृतकों के परिवारवालों को सरकार की तरफ से पांच-पांच लाख रूपये देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर परिवार के एक सदस्य को पंजाब सरकार सरकारी नौकरी देगी। अमृतसर के बाद विमान कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा, जहां शाम 5.30 बजे पहुंचेगा। यहां से विमान सीधे पटना  जाएगी और रात करीब 8.30 बजे वहां पहुंच जाएगा।

इराक में ताबूतों को विमान में चढ़ाए जाने पर भारत के विदेश राज्य मंत्री वी के. सिंह ने उन्हें सलामी दी। इस दौरान सिंह ने आतंकवादियों की आलोचना की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी सरकार के रुख को जाहिर किया। उन्होंने आईएसआईए ‘बेहद क्रूर संगठन’ बताते हुए कहा कि हमारे देश के नागरिक आईएस की गोलियों के शिकार हुए हैं। हम लोग हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं।

Related posts

LG दफ्तर में आम आदमी का धरना जारी, सत्येंद्र जैन-मनीष सिसोदिया की भूख हड़ताल शुरू

mahima bhatnagar

जयललिता के स्वास्थ्य की जांच करेंगे एम्स के डॉक्टर

shipra saxena

पाक ने भारत की सीमा के पास किया युद्धाभ्यास, शरीफ ने किया निरीक्षण

bharatkhabar