देश featured राज्य

घृणा और हिंसा के जरिए देश में आग लगा रही बीजेपी: राहुल गांधी

bjp

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विवादित फ़िल्म पद्मावत के विरोध को लेकर गुरुग्राम में बस पर हुए हमले की घटना की कड़ी निंदा करते हुए बीजेपी पर देश में घृणा और हिंसा के जरिए देश मे आग लगाने के आरोप लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को गुरुग्राम में एक स्कूल के करीब 20-25 छात्र उस समय बाल बाल बच गये, जब विवादित पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे लोगों की उग्र भीड़ ने उनकी बस पर हमला बोला और उस पर पथराव किया।

bjp
bjp and congress

बता दें कि इसी सिलसिले में राहुल गांधी ने बुधवार देर शाम ट्वीट कर कहा, ‘बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिए कोई भी कारण बड़ा नहीं हो सकता। घृणा और हिंसा कमजोरों का हथियार होता है। बीजेपी घृणा और हिंसा का उपयोग कर देश में आग लगा रही है। वहीं कांग्रेस ने हरियाणा की मनोहर खट्टर सरकार पर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में नाकामयाब रहने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि गुरुग्राम में स्कूल बस और हरियाणा रोडवेज की बसों पर किए गए हमले अस्वीकार्य, निंदनीय और विनाशकारी है। इन हमलों के कारण मासूम बच्चों और यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी। हमले के कारण डरे हुए बच्चे रो रहे थे।

वहीं सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार राज्य में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में दोबारा नाकामयाब रही है। कांग्रेस ने फिल्म पद्मावत की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान किए गए हमले पर सुरजेवाला ने वक्तव्य जारी कर कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करना एक लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा अस्वीकार्य है। वक्तव्य में पार्टी ने गुरुग्राम में स्कूली बच्चों की बस पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की है।

Related posts

CM Yogi on Budget 2023-24: सीएम योगी ने बजट की गिनाई खूबियां, कहा- समाज के विकास का है बजट

Rahul

झारखंड में ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन बहुमत से एक सीट पीछे, जाने क्या है बीजेपी का हाल

Rani Naqvi

चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, सीएम ने आपदा प्रबंधन विभागों को दिए सख्त निर्देश

Aman Sharma