Breaking News खेल

प्रतिद्वंदि खिलाड़ी के साथ बदसलुकी करने के चलते गुरप्रीत पर लगा प्रतिबंध, नहीं खेल पाएंगे अलगे दो मैच

footbal प्रतिद्वंदि खिलाड़ी के साथ बदसलुकी करने के चलते गुरप्रीत पर लगा प्रतिबंध, नहीं खेल पाएंगे अलगे दो मैच

नई दिल्ली।  भारत के नंवबर एक और बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू पर पिछले हफ्ते हुए एफसी गोवा के खिलाफ मैच में गलत व्यहावार करने के चलते इंडिय सूपर लीग के दो मैचों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है, इसी के साथ उन पर तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। दरअसल गुरप्रीत का सामना मैनुअल लानजेटो ब्रुनो के साथ हुआ था,जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच में धक्का-मुक्की हो गई। धक्का-मुक्की को देखते हुए रेफरी ने गुरप्रीत को उसी समय बर्खास्त करने का आदेश दे दिया ,जबाकि पहेल हाफ में एफसी गोवा को पेनाल्टी दे दी गई।
footbal प्रतिद्वंदि खिलाड़ी के साथ बदसलुकी करने के चलते गुरप्रीत पर लगा प्रतिबंध, नहीं खेल पाएंगे अलगे दो मैच

गुरप्रीत की बर्खास्तगी के बाद बेंगलुरु एफसी की टीम 30 नवंबर को मडगांव के नेहरू स्टडियम में हुए इस मुकाबले में एफसी गोवा के हाथों 3-4 के अंतर से हार गई। इस मामले को लेकर आइएसएल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि गुरप्रीत के उस आचरण के लिए दो मैचों का प्रतिबंध और तीन लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ अनुशासनात्मक समिति ने मंगलवार को रेफरी की गुरप्रीत पर दी गई रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला सुनाया। गुरप्रीत ने एआइएफएफ अनुशासनात्मक संहिता अनुच्छेद 49 का उल्लंघन किया है। गुरप्रीत को जुर्माना दस दिनों के अंदर एआइएफएफ को जमा कराना होगा।’

Related posts

सर्किट हाउस में सी एम रावत की बैठक , जनपद में संचालित एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा

Aman Sharma

पेलेट गन की जगह अब होगा मिर्ची बम का इस्तेमाल, राजनाथ ने दी मंजूरी

bharatkhabar

कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कुक से लूटी बुलेरो को किया बरामद, घटना का खुलासा

bharatkhabar