Breaking News देश भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

करोड़ों के गबन में चार्जशीट के साथ ही निलम्बन की भी हुई कार्रवाई

scam bhastachar ghotala करोड़ों के गबन में चार्जशीट के साथ ही निलम्बन की भी हुई कार्रवाई

जयपुर। करोड़ों के बन मामले में निलंबन की कार्रवाई होने की जानकारी देते हुए राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में हुए एक करोड़ 24 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया था जिसमें कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

पर्यटन मंत्री ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि इस मामले में एक जांच कमेटी बनाई गई है एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मामला पिछले वर्ष 26 नवंबर को हुआ था जिसमें सहायक आयुक्त व उपखंड अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट दी गई है। रोकडि़या एवं लेखाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी सचिव एवं आयुक्त द्वारा तीर्थ स्थल का निरीक्षण किया गया है।

मंत्री ने बताया कि श्री गोगामेड़ी मेले से होने वाली आय में से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, टेंट व्यवस्था आदि पर खर्च किया जाता है। शेष का ड्राफ्ट बनाकर प्रधान कार्यालय भिजवाया जाता है, जिसे राजस्थान विधि एवं बजट लेखा नियम 2015 के तहत नियमानुसार व्यय किया जाता है।

Related posts

दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाने वाले मंत्री 12  घंटे बाद आए मीडिया के सामने

Trinath Mishra

सीजेआई ने कहा उन्नाव रेप केस से सम्बंधित मामले दिल्ली करें ट्रांसफर

bharatkhabar

बेंगलुरु में CISF जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

shipra saxena