Breaking News featured देश

दावोस में शुरु होगा पांच दिवसीय सम्मेलन, पीएम मोदी हुए रवाना

davos दावोस में शुरु होगा पांच दिवसीय सम्मेलन, पीएम मोदी हुए रवाना

नई दिल्ली। दावोस में आज सोमवार से विश्व आर्थिक मंच का पांच दिवसीय सम्मेलन शुरु हो रहा है। पीएम मोदी अपने कार्यक्रमों के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत के भविष्य के संबंधों पर अपना नजरिया रखेंगे। ये समारोह इसलिए भी खास होगा क्योंकि पहली बार वहां दुनिया भर से आए मेहमान भारतीय डिश का टेस्ट लेंगे।

 

davos दावोस में शुरु होगा पांच दिवसीय सम्मेलन, पीएम मोदी हुए रवाना

मोदी दावोस में इस बार विश्व आर्थिक मंच की शिखर बैठक के पहले पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करने वाले हैं।दुनिया भर के व्यापार, राजनीति, कला, अकादमी के तीन हजार नेता इस 48वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में पहुंचने वाला भारत सबसे बड़ा दल होगा।

इस सम्मेलन में जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की फेमस अभिनेत्री केट ब्लेंचेट और संगीतकार एलन जॉन होंगे तो बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान को क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।यह सम्मेलन बर्फ से ढंके आल्पस पर्वत के पास स्थित रिजार्ट टाउन के बेहद खूबसूरत माहौल में होगा।

Related posts

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे: जीवन में ख़ुशी के रंग भरता है ये दिन

Ravi Kumar

सोनू सूद का बड़ा बयान, कहा मैं राजनीति में आया तो विरोधी हो जाएंगे परेशान

pratiyush chaubey

किसान आंदोलन- CM शिवराज पर कांग्रेसी वार, अनशन को बताया नौटंकी

Pradeep sharma