featured Breaking News देश

तेवतिया पर हुए हमले में इस्तेमाल गाड़ी बरामद, गुड़गांव की है गाड़ी

Teeatiya 01 तेवतिया पर हुए हमले में इस्तेमाल गाड़ी बरामद, गुड़गांव की है गाड़ी

गाजियाबाद। राजनाथ सिंह के करीबी ब्रजपाल तेवतिया पर हमले के उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है तेवतिया की हालत नाजुक बनी हुई है, डॉक्टरों का कहना है अगले कुछ घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं। हमला उस दौरान हुआ, जब तेवतिया मुरादनगर से कविनगर अपने घर लौट रहे थे।

Teeatiya 01

वहीं जहां इस हमले के बाद के प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक में हलचल तेज हो गई है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद अधिकारियों से बातकर पूरे मामले की जानकारी ली है। यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने बताया कि हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी बरामद कर ली गई है।

खबर है कि बरामद बरामद फॉर्च्यूनर कार गुड़गांव के नंबर की है। गाड़ी के इंजन और चेचिस नंबर से इसके असली मालिक का पता चला है। बरामद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 2009 का है। जिसमें गुड़गांव के लक्ष्मण विहार फेज-2 का पता दिया गया ह।

तेवतिया पर हुए हमले के मामले में एक महिला कॉन्‍स्‍टेबल समेत छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस मामले में बागपत में तैनात महिला कॉन्‍स्‍टेबल सुनीता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

वहीं मामले पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष केशव मौर्या ने राज्य सरकार पर साधाते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के हालात बद से बदतर हो गए हैं एनसीआर में एके-47 से किसी पर भी ताबड़तोड़ हमला हो जाता है और पुलिस को खबर नहीं लगती।

कौन हैं ब्रजपाल तेवतिया:-

ब्रजपाल तेवतिया केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं। 2012 में तेवतिया ने विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे। इस बार भी मुरादनगर से विधानसभा टिकट के दावेदार माने जा रहे थे। तेवतिया संघ से भी काफी जुड़े रहे हैं।

Related posts

पंजाब में हुआ बड़ा रेल हादसा मरने वालों की संख्या 50 से अधिक,रावण दहने देखने को एकत्रित हुए थे लोग

mahesh yadav

JIO, VI और AIRTEL के सस्ते और लंबी वैधता वाले प्लान, जानें पूरा विवरण

Aman Sharma

रेखा और सचिन सदन में आने को इच्छुक नहीं तो दे दें इस्तीफाः नरेश अग्रवाल

Rahul srivastava