featured खेल

WTC FINAL: ड्रा हो सकता है टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल, केविन पीटरसन ने कह दी बड़ी बात

WTC FINAL: ड्रा हो सकता है टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल, केविन पीटरसन ने कह दी बड़ी बात

WTC फाइनल में बारीश रोड़ा बनी हुई है। पहले और चौथे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश के नाम रहा। दूसरे दिन जरूर कुछ खेल हो पाया था लेकिन इस दिन भी खराब रोशनी के कारण मैच पूरा नहीं कराया जा सका।

इंग्लैड़ के मौसम पर कई पूर्व खिलाड़ी भड़के

इंग्लैड में टेस्ट चैम्पियनशिप के मैच पर लगातार बारिश का साया बरकार है। ऐसे में इंग्लैड की पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने दुख जताया। पीटरसन ने कहा उन्हे अंदर से बहुत दर्द हो रहा है की यूके में इतने बड़े फाइनल मैच के साथ ऐसा हो रहा है। साथ ही सुनील गवास्कर ने भी गुस्सा जाहिर किया।

सिर्फ दो दिन का ही खेल बचा है

अब ऐसे में सिर्फ दो दिन का समय बचा है जिसमें हमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के विजेता को ढूंढना है। अभी तक बारिश की वजह से ग्राउंड का 70 फीसदी हिस्सा गीला हो चुका है जिसे सुखाने के बाद भी पहले जैसा नहीं किया सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह महामुकाबला अब ड्रा की ओर बढ़ रहा है।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम जानकारी के हिसाब से आज के दिन भी बालद छाए रहेंगे। दिन में दो तीन बार हमें बारिश भी देखने को मिल सकती है। अब अगर रिजर्व डे को भी जोड़ ले तो कुल 196 ओवरों का खेल कराया जा सकता है। अगर 196 ओवर का खेल हो सके तो मैच का नतीजा निकल सकता है।

भारत पहली पारी में 217 पर आउट

न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रन बनाए थे। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 102 रन बनाकर दो विकेट खोएं है।

Related posts

मुंबई की शर्मनाक हार,119 रन के आसान लक्ष्य को भी नहीं भेद पाई टीम

lucknow bureua

कोरोना निगेटिव होते ही काम पर लौटे डीएम, जवाहिर चिकित्सालय का किया निरीक्षण

pratiyush chaubey

बांगो जलाशय के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में हो सकती है छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की अगली बैठक

Ajay Sharma