featured जम्मू - कश्मीर

सेना ने किया घाटी से आतंकियों का सफाया, हिजबुल कमांडर सहित 3 आतंकियों की मौत..

atanki 1 सेना ने किया घाटी से आतंकियों का सफाया, हिजबुल कमांडर सहित 3 आतंकियों की मौत..

सेना ने आज जम्मू कश्मीर में हिजबुल कमांडर सहित तीन आतंकियों को मार गिराया। जिसके बाद कहा जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर से अब आंतकियों का सफाया हो चुका है। ये घटना जम्मू-कश्मीक के शोपियां की है। जहां पर भारतीय सेना को बड़ी सफलता मिली है।आपको बता दें, भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि शोपियां के तुर्कवांगम गांव में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

atanki 2 सेना ने किया घाटी से आतंकियों का सफाया, हिजबुल कमांडर सहित 3 आतंकियों की मौत..

खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और पूरे गांव का घेरावा शुरू कर दिया। इलाके में जब सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग की आवाज सुनते ही भारतीय सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर काफी देर चली गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए। फिलहाल फायरिंग पूरी तरह से रुकी हुई है। भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है।मुठभेड़ में जो आतंकी मारे गए हैं उसमें शोपियां में हिजुबल कमांडर जुबैर वानी है। इसके साथ ही शोपियां में पीडीपी एमएलसी का भतीजा कामरान मन्हास और मुनीद उल हक शामिल हैं। तीनों ही आतंकी शोपियां के ही रहने वाले थे। सुरक्षाबलों को इनके पास से दो AK 47 भी मिली हैं।

https://www.bharatkhabar.com/nepal-is-under-pressure-due-to-fear-of-china/
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि पिछले 17 दिनों में 27 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है, जिसके कारण हताश हो कर आतंकवादी अब निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं।
और आज फिर भारतीय सेना ने आतंकियों को मारकर आतंकियों  की जड़ों को हिलाकर रख दिया है।

Related posts

पीएम मोदी ने किया ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रमों का शुभारंभ, जानिए कार्यक्रम के दौरान क्या कहा

Neetu Rajbhar

BJP सांसद सत्यपाल सिंह बोले- बागपत में कट्टे लेकर घूमते हैं बच्चे इसलिए यहां कोई नहीं आता

Aman Sharma

विनोद मलिक का विजेता की तरह हुआ स्वागत, तकनीकी कारणों की वजह से नहीं जीत पाए कास्य पदक

Rani Naqvi