Breaking News featured देश

अनंतनाग में पुलिस की टुकड़ी पर आतंकियों ने की फायरिंग, 2 जवान समेत एक महिला घायल

Anantnag अनंतनाग में पुलिस की टुकड़ी पर आतंकियों ने की फायरिंग, 2 जवान समेत एक महिला घायल

नई दिल्ली। ले में 2 पुआतंकी खतरों के साये में शुरू हुई अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों के दस्ते पर आतंकियों ने अचानक ही हमला बोल दिया। जिसके बाद से पहलगाम से आ रहे श्रद्धालुओं के वाहन और जम्मू से पहलगाम की ओर जा रहे वाहनों को एहतियातन रोक दिया गया है। अचानक हुए इस हमलिसकर्मी समेत 1 महिला घायल हुई है। हमला कर भागे आंतकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेरा बंदी की जा रही है। सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Anantnag अनंतनाग में पुलिस की टुकड़ी पर आतंकियों ने की फायरिंग, 2 जवान समेत एक महिला घायल

आतंकियों ने ये हमला यात्रा की सुरक्षा में लगी पुलिसकर्मियों की टुकड़ी पर अनंतनाग बस स्टेशन के पास किया । जब वहां पर नियमित गश्ती दल अपनी गश्त पर था। पौने बाहर बजे के आस-पास किया गया ये हमला आतंकियों की तरफ से घात लगाकर किया गया था। जब केपी रोड़ की तरफ से पुलिस दल गश्त करते हुए आ रहा था। तभी आतंकियों ने घात लगाकर दल पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी । इस फायरिंग के चलते चारों तरफ अफरातफरी मच गई। इस हमले में घायल हुए पुलिस कर्मियों को उनके साथियों ने सम्भाला और मोर्चा लेना शुरू किया। इसके बाद से दोनों तरफ से जबाबी फायरिंग की जानी लगी। हांलाकि पुलिस की तरफ से फायरिंग का माकूल जबाब आम जनता के चलते नहीं दिया जा सका क्योंकि इस कार्रवाई में आम नागरिकों को गोली लगने की संभावना ज्यादा थी। जिसका फायदा उठा कर आतंकी भागने में सफल रहे।

फिलहाल सेना और सुरक्षाबलों की टुकड़ियां आतंकियों को तलाशने में लगी हुई हैं। इसके लिए इलाके की घेरा बंदी कर दी गई है। साथ ही सेना और सुरक्षाबल लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। फिलहाल एहतियात के तौर पर पहलगाम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में इस कार्रवाई के चलते रोक दिया गया है। सेना और सुरक्षाबलों की टुकडियां केपी रोड,बस स्टैंड और इसके साथ के जुड़े इलाकों में लगातार सर्च अभियान चला रही हैं। इसके पहले भी अमरनाथ यात्रा में सेना को इनपुट मिला था कि आतंकी कोई बड़ी वारदात करने के फिराक में बैठे हुए हैं।

Related posts

महापौर ने किया राशन कोटे की दुकान का निरीक्षण

sushil kumar

चंद्रशेखर को याद करने के बजाय उनके आदर्शों को जीवन में उतारें-अजय लल्लू

Shailendra Singh

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का योगी सरकार पर वार कहा, अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं

Ankit Tripathi