featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर में आंतकियों की नापाक हरकत, पुलवामा में 2 जवान शहीद, अनंतनाग में 11 जख्‍मी

c75281e2a0dd970ee114fc8cacc47d93 1 जम्मू-कश्मीर में आंतकियों की नापाक हरकत, पुलवामा में 2 जवान शहीद, अनंतनाग में 11 जख्‍मी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आंतकियों ने अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देते हुए सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। दक्षिण कश्मीर में मंगलवार की सुबह आतंकियों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने अनंतनाग में भी सीआरपीएफ के एक दल पर ग्रेनेड से हमला किया वहीं दूसरी ओर पुलवामा में कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास पुलिस के एक दल पर हमला।

c75281e2a0dd970ee114fc8cacc47d93 1 जम्मू-कश्मीर में आंतकियों की नापाक हरकत, पुलवामा में 2 जवान शहीद, अनंतनाग में 11 जख्‍मी

हमले में हुए दो पुलिसकर्मी शहीद

पुलवामा में मंगलवार की तड़के आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए वहीं एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आतंकियों के हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने आज तड़के पौने चार बजे पुलवामा जिला मुख्यालय में न्यू कोर्ट कांपलैक्स की सुरक्षा के लिए स्थापित पुलिस चौकी पर हमला किया। उसके बाद उन्होंने अंधांधुंध फायरिंग करनी शूरू कर दी। जिसमें  डयूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी मौके पर ही शहीद हो गए। करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चली और इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है। घायल पुलिसकर्मी को तुरंत इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में लाया गया। घायल पुलिसकर्मी का नाम मंजूर अहमद है।

अनंतनाग में 11 लोग जख्मी

वहीं दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में 10 सीआरपीएफ कर्मियों समेत 11 लोग जख्मी हो गए। हमले के बाद आतंकी भाग निकले। लेकिन उनके समर्थक हिंसक तत्वों ने विस्फोट के बाद घेराबंदी कर रहे जवानों को रोकने के लिए उन पर कथित तौर पर पथराव भी किया। यह हमला अनंतनाग के गंजीवारा,जंगलात मंडी इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि शब-ए-कदर के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात सीआरपीएफ कर्मियों का एक दल जब अपनी डयूटी से हट रहा था तो उसी दौरान वहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में छिपे किसी आतंकी ने ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड जवानों के पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। विस्फोट में 11 सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए।

Related posts

मुख्यमंत्री आवास में त्रिवेन्द्र सिंह रावत से तिब्बती सांसदों ने की शिष्टाचार मुलाकात

mahesh yadav

शामलीः परिवार के 18 सदस्यों ने की हवन कर घर वापसी, 15 साल पहले अपनाया था इस्लाम

Shailendra Singh

लखीमपुर हिंसा: वारदात वाली जगह पर घटना का रीक्रिएशन कर रही SIT, आशीष मिश्रा को भी घटना स्थल पर ले गई पुलिस

Saurabh