featured देश

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर किया हमला

जम्मू-कश्मीर

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के हवाल इलाके में मंगलवार की देर रात आतंकियों ने सीआरपीएफ तथा सेना के संयुक्त कैंप पर हमला कर दिया। हालांकि, इस घटना में कोई हाताहात होने की खबर सामने नहीं आई है। आतंकियों ने यूबीजीएल से ग्रेनेड दागने के साथ ही फायरिंग की जिसके बाद ग्रेनेड कैंप के मेन गेट के पास गिरकर फट गया।

jammu kashmir terror attack जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर किया हमला

वीरप्पन को मौत के घाट उतारने वाले ऑफिसर को मिली जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी

वहीं आतंकियों के हमले के बाद संतरी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई को देखते हुए आतंकी मौके से भाग निकले। इस घटना के बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च आपरेशन चलाया गया, लेकिन आतंकियों का पता नहीं चल सका है। देर रात तक आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी किया गया पर आतंकियों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और साथ ही सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।

दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार की देर शाम कासो चलाया गया। आरोप है कि इस दौरान कुछ युवाओं के मोबाइल में आतंकियों के फोटो पाई गी है जिसको लेकर सख्ती की गई है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

ऋतु राज

Related posts

पाक में कुलभूषण के परिवार से बदसलूकी पर लोकसभा और राज्यसभा में सुषमा देंगी बयान

Rani Naqvi

जौनपुर में आयोजित हुआ ग्रैपलिंग का ट्रेनिंग कैंप, जल्द होगा स्टेट ट्रायल

Aditya Mishra

PM Modi Rally in Punjab: पीएम मोदी बोले: कांग्रेस उस परिवार के कब्जे में हैं, जो कभी पंजाब का नहीं कर सकती भला

Neetu Rajbhar