featured देश

घाटी में पुलिस पर हुआ हमला एक जवान शहीद, एक आतंकी ढ़ेर

jawan indian army घाटी में पुलिस पर हुआ हमला एक जवान शहीद, एक आतंकी ढ़ेर

श्रीनगर। घाटी में एक बार फिर से आतंकियों ने पुलिस को अपना निशाना बनाते हुए उन पर हमला बोल दिया। कुलगाम में शनिवार(7-05-17) को हुए आतंकी हमले में एक जवान के शहीद होने की पुष्टि हुई है। इतना नहीं पुलिस ने हमले का करारा जवाब देते हुए एक आतंकी को ढ़ेर कर दिया है। आतंकी और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में 3 सिविलियन्स की भी मौत हो गई। दूसरी ओर, पुंछ के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर फायरिंग होने की खबरें मिल रही हैं।

jawan indian army घाटी में पुलिस पर हुआ हमला एक जवान शहीद, एक आतंकी ढ़ेर

आतंकी की थी तलाश

शनिवार को पुलिस ने जिस आतंकी को ढ़ेर किया है उसका नाम फयाज अहमद अश्वर उर्फ सेथा बताया जा रहा है। ये आतंकी साल 2015 से फरार चल रहा है। आतंकी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम भी रखा था। फयाज, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था।

पुलिस ने दिखाई बहादुरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त आतंकी पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे उस समय कॉन्स्टेबल महमूद अहमद शेख जाबांजी दिखाते हुए आतंकी से पिस्टल खींच ली। डीजीपी एसपी वैद के मुताबिक, “एक पुलिस जवान शहीद हो गया जबकि 3 सिविलियन्स की मौत हो गई। आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया था।”

हिजबुल का हो सकता है हाथ

पुलिस के मुताबिक, हमला मीर बाजार इलाके में हुआ। जब पुलिस श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर जमा खुलवा रही थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे तीन से चार आतंकियों ने हमला कर दिया। हालांकि अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस बात की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे हिजबुल का हाथ हो सकता है। बता दें कि कुछ दिनों पहले घाटी में हुई बैंक लूटपाट की वारदात को भी हिज्बुल ने ही अंजाम दिया था।

Related posts

13 अप्रैल से शुरू हो रहा नवसंवत्सर, ये बातें जान लें नहीं तो उठाना पड़ेगा नुकसान!

Aditya Mishra

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश को किया संबोधित, बुद्ध के कदम पर चलकर भारत दुनिया की मदद कर रहा है

Rani Naqvi

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार मार रही चौके-छक्के,फिर पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

Yashodhara Virodai