Breaking News featured दुनिया देश

आतंकी हाफिज सईद चला राजनेता बनने, चुनाव आयोग में दी पार्टी बनाने की अर्जी

Terrorist Hafiz Saeed 2 आतंकी हाफिज सईद चला राजनेता बनने, चुनाव आयोग में दी पार्टी बनाने की अर्जी

नई दिल्ली। भारत समेत अमेरिका के लिए आने वाले दिनों में एक बड़ी परेशानी और खड़ी हो सकती है। जमात-उद-दावा चीफ और मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद अब पाकिस्तान की राजनीति में उतरने जा रहा है। उसने अपने संगठन के जरिए पाकिस्तानी चुनाव आयोग में मिल्ली मुस्लिम लीग के नाम से एक राजनीतिक पार्टी को मान्यता देने की अर्जी दी है। सूत्रों की माने तो आतंकी सईद अपनी पार्टी को पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाहौर से लॉन्च करने की फिराक में बैठा है।

Terrorist Hafiz Saeed 2 आतंकी हाफिज सईद चला राजनेता बनने, चुनाव आयोग में दी पार्टी बनाने की अर्जी

आतंकी सईद ने अपनी पार्टी बनाने की अर्जी ऐसे वक्त में दी है जब पाकिस्तान सबसे बड़े राजनीतिक उधल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। पाक सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित कर दिया है। जिसके चलते उनको अपना पद छोड़ना पड़ा है। इस मौके को आतंकी सईद राजनीति में उतरने के लिए सबसे उपयुक्त मान चुका है। अब अगर उसे पाकिस्तान के चुनाव आयोग की ओर से पार्टी बनाने की इजाजत मिल जाती है तो वह अब राजनीति के जरिए पाकिस्तान सरकार में अपनी पैठ और मजबूत करने की कोशिश करेगा।

वैसे भी आतंकी सईद की पाकिस्तानी आर्मी और खुफिया एजेन्सी आईएसआई में अच्छी खासी पैठ मानी जाती है। फिलहाल आतंकी सईद इस वक्त पाकिस्तान सरकार की नजरबंदी में है। आतंकी सईद को पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने 31 जनवरी को आतंकवाद रोधी कानून के तहत हिरासत में लिया था। इसके बाद अप्रैल में उसकी हिरासत की अवधि 3 माह के लिए बढ़ा दी गई थी। 27 जुलाई को आतंकी सईद की हिरासत की मियाद पूरी हो रही थी लेकिन 28 जुलाई को सरकार ने एक अधिसूचना जारी करते हुए इसकी अवधि 60 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

Related posts

मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीना अपने पद से देंगी इस्तीफा, पीएम जगन्नाथ ने किया खुलासा

Vijay Shrer

आपातकाल का जिक्र कर पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर हमला, सुनाई वाजपेई की कविता

piyush shukla

बाइक घोटाले के आरोपी के घर की हुयी कुर्की

sushil kumar