featured देश

J&K: त्राल में सेना के काफिले पर हमला, पूरे इलाके में की घेराबंदी

Army J&K: त्राल में सेना के काफिले पर हमला, पूरे इलाके में की घेराबंदी

जम्मू। भारतीय सेना की ओर से करार जवाब मिलने के बावजूद पाकिस्तान है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार(13-05-17) की सुबह पहले पाकिस्तान ने श्रीनगर के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर बम दागे गए फिर त्राल में सेना के काफिले पर हमला किया गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक त्राल में आतंकियों ने भारतीय सेना के काफिले पर फायरिंग की गई, हालांकि इसमें अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

indian army J&K: त्राल में सेना के काफिले पर हमला, पूरे इलाके में की घेराबंदी

इलाके को घेरा

त्राल में सेना के काफिले पर हुए हमले के बाद प्रशासन की ओर से एहतियात बरतने के लिए इलाको को घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश जारी है। आतंकी ने तराल क्षेत्र के सीर-जागीर क्षेत्र में सर्वें कर रहे जवानों पर गोलीबारी की जिसके बाद सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

नौशेरा में हुई गोलीबारी

पाक सेना अपनी हरकतों से बाज न आ तकरीबन रोज नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी जारी रखे हुए हैं। इसी क्रम को जारी रखते हुए पाक सेना ने एक बार फिर जम्मू संभाग के नौशेरा सेक्टर में बिना किसी उकसावे के भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बना गोलीबारी की। शुक्रवार देर रात से यहां के कलसिया इलाके में पाकिस्तानी सेना मोर्टार दाग रही है। इस गोलीबारी में झंझार इलाके के 2 ग्रामीण मारे गए हैं और 3 घायल हुए हैं। भारतीय सेना भी इस गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दे रही है।

Related posts

इन 7 नियमों को ध्यान में रखकर भरे अपना इनकम टैक्स रिर्टन

Rani Naqvi

Pakistani Boat In India: भारतीय कोस्ट गार्ड की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी नाव के साथ 7 लोग पकड़े

Rahul

UP में खुले प्राइमरी स्‍कूल: सीएम योगी ने भी की बच्‍चों से बात, बांटे चॉकलेट

Shailendra Singh