featured Breaking News देश

आतंकी बुरहान के पिता ने श्री श्री के आश्रम में कराया इलाज, पोस्ट की तस्वीर

muzaffar vani आतंकी बुरहान के पिता ने श्री श्री के आश्रम में कराया इलाज, पोस्ट की तस्वीर

बेंगलुरु। आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में भड़की अशांति के बाद शांति बहाल करने के केंद्र के प्रयासों के बीच बुरहान के पिता मुजफ्फर वानी ने आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर से उनके बेंगलुरू स्थित आश्रम में मुलाकात की।

इस बात की जानकारी श्री श्री रविशंकर ने ट्विटर के माध्यम से दी और लिखा, मुजफ्फर वानी, बुरहान वानी के पिता, दो दिन आश्रम में रहे। हमने कई मसलों पर बातचीत भी की।

 

सूत्रों के अनुसार मुजफ्फर वानी दो दिन के लिए आश्रम में थे और उन दोनों के बीच वर्तमान हालातों, तकलीफों पर बात हुई। इस पर भी बात की गई कि घाटी में किस प्रकार से शांति और सामान्य माहौल कायम किया जा सकता है। बातचीत एकदम निजी और मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखकर हुई।

खबरों के मुताबिक मुजफ्फर वानी ने एक अखबार से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि वो वहां पर इलाज के लिए गए थे और आश्रम में ही रहे। श्री श्री ने उनसे कुछ नहीं मांगा और लगभग 5 मिनट बात की।

गौरतलब है कि कश्मीर में बुरहान वानी की मौत के बाद सुरक्षा बलों और विरोध प्रदर्शनकारियों के बीच की झड़पों के चलते 70 लोग मारे जा चुके हैं और वहां पर कर्फ्यू अभी भी जारी है। इस बीच जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 रेसकोर्स में मुलाकात की।

Related posts

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे

Rani Naqvi

आज मनाई जा रही है विहार पंचमी, जानें कैसे वृंदावन में हुए थे श्री कृष्ण जी प्रकट

Shagun Kochhar

डेरा को लेकर बड़ा खुलासा, लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजी गई थी 14 लाशें

Rani Naqvi