featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर में आर्मी कैंप पर हमला, 3-4 आतंकियों के घुसे होने की खबर

jammu

नई दिल्ली। आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप को निशाना बनाया है। हमले में एक जवान की मौत की भी खबर है। सेना कैंप पर आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कैंप के अंदर से गोलियां चलने की आवाज सुनी गई, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। यह हमला सुंजवान आर्मी कैंप पर किया गया। आतंकियों ने सुबह 4:55 बजे अंधेरे का फायदा उठाते हुए सेना के कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक यह हमला कैंप के फैमिली क्वॉर्टर्स पर किया गया।

jammu
jammu

बता दें कि जम्मू के आइजीपी एसडी सिंह जमवाल ने बताया कि सुबह करीब 4 बजकर 55 मिनट पर कैंप के भीतर संतरी ने संदिग्ध गतिविधियों को होते देखा। संतरी के बंकर से गोलियों की आवाजें आ रही थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। फिलहाल कितने आतंकी है इसकी संख्या का पता नहीं चल सका है। आतंकी एक फैमिली क्वॉर्टर में भी घुस गए हैं। हमले में एक हवलदार और उसकी बेटी घायल हो गए हैं। ऑपरेशन अब भी जारी है।

वहीं माना जा रहा है कि यह फिदायीन हमला हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले को अंजाम दिया है, हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने अबतक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अभी तक आतंकियों की संख्या का पता नहीं चल सका है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 3-4 आतंकी अंदर घुसे हो सकते हैं।

Related posts

आज से किसी सदन के सदस्य नहीं रहेंगे अखिलेश यादव, 17 साल बाद होगा ऐसा

rituraj

जानिए आखिर क्यों बापू ने हाथ में झाड़ू उठाकर देश को स्वच्छ बनाने का लिया था संकल्प

rituraj

पश्चिमी इंडोनेशिया में भूकंप के झटके, चेतावनी  जारी

Trinath Mishra