Breaking News featured देश

घाटी में आर्मी कैंप पर आतंकियों का हमला, 17 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

Jammu घाटी में आर्मी कैंप पर आतंकियों का हमला, 17 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में  रविवार सुबह कुछ आतंकियों ने आर्मी हेडक्वाटर पर हमला कर दिया, जिसमें सेना के 17 जवान शहीद हो गए, कुछ अन्य घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सेना नें अपनी वीरता का परिचय देते हुए अब तक चार आतंकियों को मार गिराया है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आतंकी चार ही थे या उससे ज्यादा, हालांकि अभी गोलाबारी रुकी हुई है।

jammu

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह हमला 12 ब्रिगेड की छावनी पर आज सुबह 5.30 बजे के आसपास हुआ। सभी आतंकी सेना की वर्दी में थे। यह ब्रिगेड मुख्यालय उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में है। अधिकारी ने बताया है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इन आतंकवादियों ने पाकिस्तान सीमा की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की या फिर यह हमला यहीं पर संचालित किसी आतंकवादी संगठन का है। छिपे हुए आतंकियों को बाहर निकालने के लिए सेना की ओर से लगातार कोशिशें जारी हैं। सेना ने इलाके के आसपास के क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है।

गृहमंत्री का रुस-अमेरिका दौरा टला:- गौरतलब है कि घाटी में हुए हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। साथ ही आपको बताएं कि गृहमंत्री रविवार को रुस का दौरा करने वाले थे, पर जम्मू में हुए हमले को देखले हुए फिलहाल उन्होने यह दौरा टाल दिया है जिसकी जानकारी उन्होने ट्वीट कर के दी है, गृहमंत्री ने स्थिति की जानकारी को लेकर जम्मू की मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत की। सूत्रों ने मुताबिक रक्षामंत्री मनेहरपर्रिकर और सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग उरी का दौरा करेंगे।

पिछले एक महीने की चौथी घटना:- गौरतलब है कि पिछले दिनों भी आतंकियों ने घाटी को अपना शिकार बनाया था। इससे पहले 10 सितंबर को कश्मीर में तीन स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी जिसमें जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था यह घटना बारामुला में हुई थी इसके साथ ही गुरेज और तीसरी तंगधार में भी घटना हो चुकी थी। 10 सितंबर से पहले अगस्त में 17 तारीख को बारामूला जिले में आतंकी हमले में 3 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे जबकि तीन घायल हुए थे। साथ ही 15 अगस्त को श्रीनगर में हुए हमले में एक सीआरपीएफ कमांडेट शहीद हुए थे।

Related posts

पंचायत चुनाव में लगे कई कर्मचारी भी हुए कोरोना संक्रमित, जानिए कहां का है मामला

Aditya Mishra

प्राचीन दुनिया में प्रकट होते हैं क्षुद्रग्रह मानस के अविश्वसनीय नए नक्शे धातु और चट्टान

Rahul

भारत ने रवाना किया अब तक का सबसे वजनी उपग्रह जीसैट-11

Rani Naqvi