featured देश

कराची के पाकिस्तान स्टॉक में आतंकी हमला, पाकिस्तानी जवानों ने 4 आतंकी मार गिराए

pakistani police कराची के पाकिस्तान स्टॉक में आतंकी हमला, पाकिस्तानी जवानों ने 4 आतंकी मार गिराए

कराची के पाकिस्तान स्टॉक में सोमवार को आतंकी हमला हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी।

इस्लामाबाद। कराची के पाकिस्तान स्टॉक में सोमवार को आतंकी हमला हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। कई और अन्य लोग घायल हो गए थे। हमले के बाद पाकिस्तानी जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। सिंध रेंजर्स का कहना है कि पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में घुसे चारों आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि जो लगो घायल हैं उनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है।

मारे गए चारों हमलावर

बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सुबह नौ बजे के आस-पास 4 की संख्या में घुसे आतंकियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग में घुसे और अंधाधुंध गोलियां चलाई। आतंकियों ने मेन गेट के पास ग्रेनेड भी फेंका। जानकारी के मुताबिक पहला कारोबारी दिन होने के कारण काफी लोग एक्सचेंज में मौजूद थे। इसमें से एक हमलावर को गेट पर मारा गया, जबकि दो को स्टॉक एक्सचेंज के अंदर मारा गया।

https://www.bharatkhabar.com/good-news-shopping-malls-will-open-in-gurugram-and-faridabad/

लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया

हमले की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे पाकिस्तानी रेंजर्स और सिंध पुलिस के जवानों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला इस दौरान मेन गेट को सील कर दिया गया। लोगों को बाहर निकालने के लिए पिछले गेट का उपयोग किया गया। अब सुरक्षाकर्मी पूरी बिल्डिंग की तलाशी ले रहे हैं।

बिल्डिंग के आस-पास का इलाका सील

सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग के आस-पास का इलाका भी सील कर दिया है। आसपास की बिल्डिंगों पर स्लाइनपर्स भी तैनात किए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। वहीं अधिकारियों ने बतााया है कि कई घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

Related posts

नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, इधर शांति की अपील; उधर सीमा पर पूरी रात दागे मोर्टार

rituraj

KKR VS DD: हार के दलदल से बाहर निकलना दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चुनौती

lucknow bureua

भुवनेश्वर के अस्पताल में शार्ट सर्किट से लगी आग, 19 लोगों की मौत

shipra saxena