featured यूपी

Terrorist Attack In Lucknow: संदिग्ध आतंकियों ने सात दिनों में इतनी बार पाकिस्तान मिलाया था फोन..

Terrorist Attack In Lucknow: संदिग्ध आतंकियों ने सात दिनों में 178 कॉल की, इतनी बार पाकिस्तान मिलाया था फोन..

Terrorist Attack In Lucknow: लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से पकड़े दो आतंकियों से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। एटीएस हर रोज एक नया खुलासा कर रही है। एटीएस की जानकारी के मुताबिक दोनों संदिग्ध आतंकियों ने कई बार पाकिस्तान कॉल किया था।

दोनों ने कई बार पाकिस्तान में कॉल किया

इन दोनों के संपर्क में यूपी के जिलों के लोग थे। दोनों संदिग्ध इंटरनेट के माध्यम से संपर्क करते थे। एटीएस की जानकारी के मुताबिक इन दोनों संदिग्ध आतंकियों ने सात दिनों में 178 कॉल की है। चार से 10 जुलाई के बीच मिनहाज और अहमद और मसरुद्दीन मशीर ने कुल 178 बार कॉ़ल किया। 178 बार में सात बार पाकिस्तान फोन किया गया है।

इंटरनेट के माध्यम से भेज रहे थे संदेश

दोनों संदिग्ध आतंकियों के संपर्क में कई जिलों के युवा लोग थे। यह दोनों आतंकी युवाओं को इंटरनेट के माध्यम से संदेश देते थे। एटीएस की कार्रवाई के बाद से इन लोग भी अंडर ग्राउंड हो गए है। एटीएस लगातार आतंकियों की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है। साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि यूपी में आतंकवाद कितना सक्रीय है।

इन दोनों संदिग्धों के संपर्क में कई लोग थे। कानपुर में तीन महिलाएं भी इनदोनों के संपर्क में थी जो मानव बम बनने को तैयार थी। दोनों की गिरफ्तारी के बाद से यह महिलाएं गायब है और इनका फोन भी बंद है।

Related posts

राजस्थानःस्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष बजट देगी सरकार- वासुदेव देवनानी

mahesh yadav

कश्मीर में आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया

bharatkhabar

लखनऊ: महानगर IT छापा हुआ खत्म, राहुल भसीन के घरवालों ने कुछ भी बोलने से किया इनकार

Neetu Rajbhar