featured राज्य

Terrorist Attack In Lucknow: दोनों संदिग्धों से पूछताछ जारी, ब्लास्ट के बाद भागने का यह था रोडमैप

Terrorist Attack In Lucknow: दोनों संदिग्धों से पूछताछ जारी, ब्लास्ट के बाद भागने का यह था रोडमैप

Terrorist Attack In Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी मिनहाज और मुशीर ने एक खास प्लान तैयार किया था। सीरीयल ब्लास्ट कर साथियों के साथ किन रास्तों से भागना था यह रोड मैप भी तैयार कर लिया था। खबरों के मुताबिक मिनहाज को कमांडर ने पूरी जानकारी नहीं दी थी। कंमाडर ऑपरेशन की पूरी जानकारी के लिए आने वाला था।

मानव बम प्लान फेल होने पर करते यह काम

कंमाडर ब्लास्ट की जानकारी देने के लिए मुशीर और मिनहाज से मिलने वाला था। इसके लिए मानव बम को भी तैयार किया जा रहा था। मानव बम कौन बनेगा इसकी भी प्लानिंग चल रही थी। और अगर मानव बम का प्लान कैंसिल होता है तो ब्लास्ट कैसे किया जाएगा इसकी भी प्लानिंग की जा रही थी।

दोनों संदिग्ध खुलकर नहीं बोल रहे-एटीएस

एटीएस मिनहाज और मुशीर से लगातार पूछताछ कर रही है। एटीएस ने जानकारी देते हुए कहा दोनों संदिग्ध खुलकर नहीं बोल रहे है। सवाल पूछने पर घूमा फिराकर जवाब दे रहे है। एटीएस ने आगे बताया की दोनों के पास से जो दस्तावेज मिले है उनसे काफी कुछ जानकारी सामने आई है। दस्तावेजों से कंमाडर से जुड़े कई तथ्य सामने आए है। इन दोनों संदिग्धों को यूपी के भौतिक जानकारी थी। यह दोनों ब्लास्ट करने के बाद किन रास्तों से भागने वाले थे इसका प्लान भी तैयार कर लिया गया था।

Related posts

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, ‘भाजपा के सांसदों और देश के जजों में एक ड़र है। ये डर कौन फैला रहा है’

rituraj

Polio National Immunization Day: देशभर में पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत

Aman Sharma

लुधियाना नगर निगम में कांग्रेस का परचम, 62 सीटों पर दर्ज की जीत

Vijay Shrer