featured यूपी

Terrorist Attack In Lucknow: एटीएस ने ई-रिक्शा चालक को उठाया, गिरफ्तारी के दौरान तोड़फोड़…

Terrorist Attack In Lucknow: एटीएस ने ई-रिक्शा चालक को उठाया, गिरफ्तारी के दौरान तोड़फोड़...

Terrorist Attack In Lucknow: लखनऊ में संदिग्ध आतंकियों के गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने आज वजीरगंज से एक ई रिक्शा चालक गिरफ्तार किया। जब एटीएस ने ई-रिक्शा चालक को उठाया तो उसके परिजनों ने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों के साथ बदसूली और अभ्रदता की, कैमरा तोड़ने की भी कोशिश की। जानकारी के मुताबिक ई रिक्शा चालक शकील और सदिग्ध आतंकी मिन्हाज की फोन पर बातचीत हुई थी।

मिन्हाज और रिक्शा चालक की हुई थी बात

मिन्हाज और रिक्शा चालक की एक साल पहले बात हुई थी। एटीएस ने आज वजीरगंज के जनता नगर में रिक्शा चालक के घर रेड मारी। कार्रवाई के दौरान रिक्शा चालक के परिजनों और पड़ोसियों ने कवरेज कर रहे पत्रकारों से हाथापाई और तोड़फोड़ की।

रिक्शा चालक के परिजनों ने की तोड़फोड़

वहां मौजूद लोगों ने एक पत्रकार का कैमरा तोड़ दिया। हंगामें की खबर पर वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची।एटीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध आतंकी और रिक्शा चालक की फोन पर बातचीत हुई थी। इसी आधार पर रिक्शा चालक की गिरफ्तारी की गई है। मिन्हाज और शकील की बातचीत रिक्शा के बैटरी को लेकर एक साल पहले बात हुई थी। रिक्शा चालक शकील के चार भाई है।

कई जिलों में संदिग्धों की सूचना

एटीएस ने अबतक लखनऊ, संभल, कानपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर,मेरठ और अन्य कई जिलों में कई संदिग्धों की जानकारी मिली है। जो मिनहाज के संपर्क में थे। मिनहाज इन युवकों को इंटरनेट के माध्यम से संदेश भेजता था। मिन्हाज इन युवकों को क्या संदेश भेज रहा था और वह क्या करना चाहता था इसका पता एटीएस लगा रही है।

Related posts

ईएसआईसी ने बीमित व्यक्तियों के लिए नई योजना-अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को दी मंजूरी

mahesh yadav

पीएम मोदी आज बीएचयू के एंफीथियेटर ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित

rituraj

शादी करने वालों को 4.25 लाख देगी जापान सरकार, जन्म दर में होगी बढ़ोतरी

Trinath Mishra