featured यूपी

terrorist Attack In Lucknow: धमाके करने के बाद यहां छिपने वाले थे दोनों संदिग्ध आंतकी, पढ़ें पूरी खबर

terrorist Attack In Lucknow

terrorist Attack In Lucknow: लखनऊ के  काकोरी क्षेत्र से पकड़े गए दो संदिग्ध आरोपी मिनहाज और मुशरी को एटीएस देर रात कानपुर लेकर पहुंची। एटीएस ने सर्च ऑपरेश के दौरानि छह मकानों की निगरानी की। जानकारी के अनुसार दोनों संदिग्ध आंतकी वारदात के बाद यहीं चमनगंज जाजमऊ और नई सड़क के इन्ही घरों में अपना ठिकाना बनाने वाले थे।

असलहों की छापेमारी में जुटी पुलिस

दोनों संदिग्ध आंतकियों 14 दिनों की रिमांड पर है। एटीएस लगातार इन दोनों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ कर रही है। एटीएस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो चुके है।
पुलिस ने मिनहाज और मुशीर के तीन साथियों, लईक,शकील, मुस्तकीम से पूछताछ की है। बृहस्तपति वार को पुलिस ने असलहों की सप्लाई को समझने की कोशिश की थी।

कानपुर के घरों में थी छिपने की योजना

दोनों संदिग्ध आतंकियों और उसके साथियों ने कानपुर कुछ घरों को धमाके के बाद छिपने के लिए चुना था। यह घर कानपुर के नई सड़क, चमनगंज, जाजमऊ में स्थित है। पुलिस अब इन जगहों पर लोगों के मूवमेंट को ट्रैक करेगी। यहां एक असफाक नाम के संदिग्ध की तलाश में है।

Related posts

मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर दशहरे पर दशानन की होती है पूजा, प्रतिमा के सामने घूंघट में रहती है महिलाएं

Neetu Rajbhar

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में आया नया मोड़, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

Aditya Mishra

जानिए: अधिकारियों और पेंशनर्स को कौन सा तोहफा देने की तैयारी कर रही मोदी सरकार

Rani Naqvi