featured जम्मू - कश्मीर देश

सेब के बागों से मारो और भागो आतंकियों की नई रणनीति

आतंकियों की नई रणनीति

सेब के बागों से मारो और भागो आतंकियों की नई रणनीति

भारत खबर
जम्मू कश्मीर। कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हमलों के लिए आतंकियों ने रणनीति बदली है। आतंकी अब मारो और भागो की रणनीति

के तहत सुरक्षा बलों पर हमला करके फरार हो रहे हैं। सेब के बागों और कुछ स्थानीय लोगों की मदद से आतंकी हमले करने में

कामयाब हो रहे हैं।
कश्मीर में सेबों के बाग लद गए हैं और महीने तक कश्मीरी सेब भी मार्केट में आने शुरू हो जाएंगे। सेबों से लदे बागों का सहारा

लेकर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमले शुरू कर दिए हैं। बाग में मजदूर बनकर आने वाले आतंकी साथ में हथियार भी लाते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार बाग में ओवर ग्राउंड वर्कर पहले से ही हथियार रखकर चले जाते हैं। कश्मीर जोन के आईजीपी विजय कुमार ने

भी माना पिछले तीन चार हमले घने बाग से किए गए हैं। जिसके कारण सिक्योरिटी फोर्सेस का काफी नुकसान हुआ है। जवान

अधिकतर ग्रामीण क्षे़त्र और अन्य स्थानों पर रहते हैं। गश्त करने के दौरान सुरक्षा जांच भी करते हैं। नाके परमानेंट होते हैं और

आतंकी किसी तरह बचकर पुलिस नाके पर हमला करते हैं। बारामुुला के नौगाम के हमले में दो जवान शहीद हुए और एक घायल

हुआ। यह आतंकी भी नागरिकों की आड़ में आए और हमला करके बगीचें से भाग निकले। शौपियां में भी हमला बाग से आकर

किया गया। इसके अलावा बारामुुला में ही बगीचे के साथ नाले में आतंकियों ने आईईडी बिछाई। सोमवार को हुआ हमला भी बाग

से किया गया। नाके के साथ घना बाग है और वहीं से फायरिंग करके एक एसपीओ और दो सीआरपीएफ जवानों को शहीद कर

दिया गया। इस हमले में लश्कर ए तोइबा का हाथ हो सकता है। आतंकियों ने अपनी रणनीति बदली है और स्थाई नाकों पर हमले

बढा़ दिए हैं। सुरक्षा बल भी इस रणनीति से वाकिफ हो चुके हैं और नाकों पर तैनाती बढ़ा दी गई है।

नाकों पर रहती है कम संख्या
जम्मू। कश्मीर में हाईवे और प्रमुख सड़कों के अलावा अन्य जगहों पर भी सुरक्षाबलों के परमानेंट नाके हैं। इन नाकों पर सुरक्षा

कर्मियों की संख्या कम रहती है। आतंकी जवानों की कम संख्या का लाभ उठाकर हमला करते हैं और भाग जाते हैं। नाकों पर चार

से पांच सुरक्षा कर्मी ही तैरनात रहते हैं और उनके पास सुरक्षा के पूरे इंतजाम भी नहीं होते हैं। रेत से भरी बोरी का उपयोग करके

अपनी सुरक्षा करते हैं और सुरक्षा पर पैनी नजर रखते हैं। आतंकी छिपकर इन जवानों पर हमला करते हैं और जवानों को शहhद

या घायल करके भागने में कामयाब रहते हैं।

 

राजेश विद्यार्थी की रिपोर्ट

Related posts

अमेरिका में आतंकी हमला, साइकल लेन पर चढ़ाया ट्रक, आठ लोगों की मौत ,पीएम ने किया ट्विट

Breaking News

गाजीपुर: पूरानी रंजिश के चलते पूर्व सैनिक की गोली मार कर हत्या

Rani Naqvi

पीएम मोदी ने जयपुर मे क्या कहा?

Breaking News