featured #Meerut यूपी

मेरठ मेडिकल कॉलेज में बंदरों का आतंक, लैब टेक्नीशियन से कोरोना जांच का सैंपल छीना

मेरठ मेरठ मेडिकल कॉलेज में बंदरों का आतंक, लैब टेक्नीशियन से कोरोना जांच का सैंपल छीना

उत्तर प्रदेश के मेरठ में लोग बंदरों के आतंक से बेहद परेशान हैं। मेडिकल कॉलेज में भी बंदर लगातार मरीजों, डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को परेशान कर रहे हैं।

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में लोग बंदरों के आतंक से बेहद परेशान हैं। मेडिकल कॉलेज में भी बंदर लगातार मरीजों, डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को परेशान कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बंदरों ने एक लैब टेक्नीशियन से कोरोना जांच के लिए गए सैंपल ही छीन लिए। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

बता दें कि काफी मशक्कत के बाद भी बंदर नियंत्रित नहीं हुए और सभी सैंपल खराब हो गए। आखिरकार कोरोना जांच के लिए दोबारा सैंपल लिये गये। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बंदर पेड़ पर बैठकर छीने गए सैंपल को खाने की कोशिश कर रहा है और उसे बाद में गिरा देता है।

 

वन विभाग को सूचना के बाद भी नहीं पकड़े गए बंदर: सीएमएस

मामले में सीएमएस डॉ. धीरज बालियान ने बताया कि कोरोना जांच के लिए ये सैंपल ले जाये जा रहे थे, इसी दौरान बंदरों ने लैब टेक्नीशियन से सैंपल छीन लिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग को सूचना के बाद भी बंदर पकड़े नहीं गए। अब दोबारा सैंपल लिये जा रहे हैं।

https://www.bharatkhabar.com/up-cm-yogi-adityanath-holds-meeting-with-todays-industrial-association/

बता दें मेरठ में बंदरों के आतंक का ये पहला मामला नहीं है। मेडिकल कॉलेज में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब या तो किसी मरीज का कोई सामान छीन लिया गया या किसी स्टाफ को बंदरों ने परेशान किया। यही नहीं चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में तो बंदरों से निपटने के लिए बाकायदा एक लंगूर भी तैनात किया गया, जिसे तनख्वाह भी दी जाती है। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।

Related posts

नोटबंदी के बाद से डॉयरेक्ट टेक्स और रबी के फसल में हुआ है इजाफाः जेटली

Rahul srivastava

UP Election 2022: आज थमेगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, 58 सीटों पर होगा मतदान

Rahul

सीएम योगी महिला उद्यमियों के लिए शुरू करेंगे हेल्पलाइन

Neetu Rajbhar