Breaking News featured देश

नगरोटा में 4 आतंकी ढेर, एक के और छिपे होने की आशंका

Jammu नगरोटा में 4 आतंकी ढेर, एक के और छिपे होने की आशंका

श्रीनगर। नगरोटा में सेना पर आतंकियो द्वारा किए गए हमले का जबाब देते हुए सेना के जवानों ने अब तक चार आतंकियों को मार गिराया है। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि एक और आतंकी छिपा हो सकता है, दोपहर बाद की खबरों के अनुसार एकबार फिर से आतंकी ने फायरिंग शुरु कर दी थी। बता दें कि सेना और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में 2 जवानों के मारे जाने की भी खबर है। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

jammu

मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के नगरोटा और चमलियाल में हुए आतंकी हमले में भारत के दो जवानों के शहीद होने की खबर है। बता दें कि सेना की एक टुकड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें भारतीय जवानों ने कड़ा मुकाबला करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया था। ताजा जानकारी के मुताबकि चमलियाल में सेना का ऑपरेशन खत्म हो गया है लेकिन भारत को एकबार फिर से आतंकियों के हमले में दो जवानों को गंवाना पड़ा है।

प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक मंगलवार सुबह 5:30 बजे आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर हमला कर दिया जिसका सेना के जवानाें ने कड़ा जबाब देते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया। इस मामले पर जानकारी देते हुए सेना के पीआरओ का कहना है कि मुझभेड़ अभी भी जारी है कितने आतंकी है इस बारे में सही जानकारी ऑपरेशन के खत्म होने के बाद ही पता चलेगी। नगरोटा में सुरक्षाबलों ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है और उसे पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। इसके साथ ही एहतिहात के तौर पर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने हमले और हताहत लोगों के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। मेहता ने आईएएनएस को बताया, “जब तक ऑपरेशन पूरा नहीं हो जाता हम हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं करेंगे। सेना की 16वीं कोर के मुख्यालय के पास नगरोटा में फील्ड रेजिमेंट शिविर स्थित है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में आतंकवादियों के एक समूह ने रामगढ़ सेक्टर में सीमा सुरक्षबलों (बीएसएफ) के शिविर पर हमला कर दिया। ये आतंकवादी पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार कर जम्मू में घुस आए थे।

Related posts

बारिश को लेकर भी योग की तैयार चाक-चौबंद

piyush shukla

पाकिस्तान में रहने वाली कृष्णा कुमारी कोहली अपर हाऊस के चुनाव के बाद बनी पहली हिंदू महिला सीनेटर

Rani Naqvi

कानपुर: रिक्शा चालकों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, ऐसे बनाते थे शिकार

Shailendra Singh