featured देश

एक हफ्ते में लागू हो जाएगा 10% आरक्षण, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

रामनाथ कोविंदटट एक हफ्ते में लागू हो जाएगा 10% आरक्षण, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी है। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दस फीसदी आरक्षण मिलेगा। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी की है। जानकरी के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर दस फीसदी आरक्षण लागू हो जाएगा। यानी कि सामान्य वर्ग के गरीब इस आरक्षण का लाभ ले सकेंगे।

रामनाथ कोविंदटट एक हफ्ते में लागू हो जाएगा 10% आरक्षण, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

 

मोदी सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा एवं रोजगार में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। इस आरक्षण के लिए संविधान संशोधन प्रस्ताव को बुधवार को संसद की मंजूरी मिल थी। बाद में राज्यसभा से भी इसको मंजूरी मिल गई थी। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर का इंतजार था लेकिन अब ये इंतजार भी खत्म हुआ राष्ट्रपति ने इसको मंजूरी दे दी है।

इसे भी पढ़ें-विपक्ष के विरोध के बीच राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल

बता दें कि संसद के उच्च सदन में पक्ष-विपक्ष ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में करीब 10 घंटे की बैठक के बाद संविधान (124 वां संशोधन), 2019 विधेयक को सात के मुकाबले 165 मतों से मंजूरी दी थी। इससे पहले सदन ने विपक्ष द्वारा लाए गए संशोधनों को मत विभाजन के बाद नामंजूर कर दिया था। लोकसभा ने इस विधेयक को एक दिन पहले ही मंजूरी दी थी जहां मतदान में तीन सदस्यों ने इसके विरोध में मत दिया था।

इसे भी पढ़ें-विपक्ष के विरोध के बीच राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल

गौरतलब है कि उच्च सदन में विपक्ष सहित लगभग सभी दलों ने इस विधेयक का समर्थन किया था। वहीं कुछ विपक्षी दलों ने इस विधेयक को मोदी सरकार की एक चाल बताई थी। उनका तर्क था कि लोकसभा चुनाव से पहले बिल लाए जाने का मतलब है कि मोदी सरकार इसके जरिए अपना सियासी फायदा चाहती है।

हालांकि सरकार ने दावा किया कि कानून बनने के बाद यह न्यायिक समीक्षा की अग्निपरीक्षा में भी खरा उतरेगा क्योंकि इसे संविधान संशोधन के जरिए लाया गया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए इसे सरकार का एक ऐतिहासिक कदम बताया था।

Related posts

RESEARCH: कोरोना होते हुए ब्रेस्टफीडिंग!, दूध पिलाने से नवजात बच्चों में TRANSFER हो सकता है वायरस?

Rahul

दिल्ली में धुंध के कारण दृश्यता घटकर 200 मीटर

bharatkhabar

अमेरिका ने भारत की एनएसजी सदस्यता के प्रति समर्थन को दोहराया

bharatkhabar