बिज़नेस

कई करोड़ का हुआ दूरसंचार कम्पनियों का मुनाफा, ग्राहकों की संख्या बढ़ रही

telicom companies कई करोड़ का हुआ दूरसंचार कम्पनियों का मुनाफा, ग्राहकों की संख्या बढ़ रही

नई दिल्ली। देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या तीसरी बार 120 करोड़ के आंकड़े को पार कर गयी है। दूरसंचार नियामक ट्राई के अनुसार रिलायंस जियो, बीएसएनएल तथा एयरटेल ने जनवरी में नए  ग्राहकों को जोड़ा है।

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या दिसंबर में 1,19.79 करोड़ थी जो जनवरी 2019 में बढ़कर 120.38 करोड़ हो गई। इस दौरान सर्वाधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। कंपनी ने 93 लाख नये मोबाइल ग्राहक बनाये। उसके बाद सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का स्थान रहा जिसने 9.82 लाख ग्राहक जोड़े। भारती एयरटेल ने एक लाख नये ग्राहक जोड़े। इससे पहले दिसंबर में कंपनी के ग्राहकों की संख्या घटी थी।  कुल मिलाकर जनवरी में शुद्ध रूप से 59 लाख नये ग्राहक जुड़े। यह संख्या एक साल पहले इसी महीने में एक करोड़ थी।

हालांकि, इस दौरान वोडाफोन आइडिया तथा टाटा टेलीसर्विसेज ने 44 लाख मोबाइल ग्राहक गंवाये। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने इस दौरान 35.8 लाख ग्राहक गंवाये जबकि टाटा टेलिसविर्सिज ने 8.40 लाख ग्राहकों से हाथ धोये। सरकारी क्षेत्र की एमटीएनएल को 4,927 ग्राहकों का नुकसान हुआ।

Related posts

महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों ने दी राहत

Rani Naqvi

वोडाफोन के साथ भारत और ब्रिटेन के बीच हुए आर्बिट्रेशन समझौते के खिलाफ याचिका

Rani Naqvi

भारत में लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी में Nokia, कंपनी ने जारी किया टीजर

Trinath Mishra