featured बिज़नेस

जियो ने लॉन्च किए तीन प्लान BSNL और वोडाफोन को देंगे टक्कर

जियो जियो ने लॉन्च किए तीन प्लान BSNL और वोडाफोन को देंगे टक्कर

रिलायंस जियो के टेलिकॉम सेक्टर में आते ही मूल्य दर पर विभिन्न कंपनियो के बीच प्राइस वॉर शुरु हो गया था।और तब से आज तक यह युद्ध लगातार जारी है। अब जियो वाई-फाई हॉटस्पॉट सेक्टर में भी टैरिफ वॉर शुरू करने के लिए तैयार है। जियो 4जी वाई-फाई हॉटस्पॉट जियो लिंक ऑफर कर रहा है। यह हाई स्पीड इंटरनेट डिवाइस है। आपको बता दें कि इसे आधिकारिक रुप से लॉन्च नहीं किया गया है।

 

जियो जियो ने लॉन्च किए तीन प्लान BSNL और वोडाफोन को देंगे टक्कर

टेस्टिंग के लिए प्रीव्यू ऑफर 2,500 रुपये है

मीली जानकारी के अनुसार कुछ क्षेत्रों में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। इसकी टेस्टिंग के लिए प्रीव्यू ऑफर 2,500 रुपये है। कंपनी ने जियोलिंक  के तीन प्लान्स पेश किए हैं।

699 रु के प्लान के बारे में डिटेल

बताते चलें कि इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। प्लान के तहत यूजर को प्रतिदिन 5 जीबी डाटा लिमिट मिलेगी। इसका मतलब है कि पूरी वैधता के दौरान यूजर्स 140 जीबी डाटा का प्रयोग कर सकेंगे। 5 जीबी FUP खत्म होने के बाद इंटनरेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।जियो ने इस प्लान में डबल धमाका के अंतर्गत यूजर्स को 16 जीबी डाटा देने का प्रावधान रखा है।

पेट्रोल-डीजल के दामों से आपको जल्द मिल सकती इतने फीसदी की राहत

2,099 के प्लान के बारे में डिटेल

दूसरे प्लान में भी प्रतिदिन 5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। लेकिन इसकी वैधता 98 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर को 490 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा 48 जीबी डाटा अतिरिक्त भी दिया जाएगा जिससे यूजर्स 490 की जगह 538 जीबी का का ही प्रयोग कर पाएंगे। और इसमें 5 जीबी डाटा की FUP खत्म होने के बाद इंटनरेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।

मोदी की जिद का फायदा मिला ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी को,मिंडा हुई मालामाल

4,199 के प्लान के बारे में डिटेल

196 दिनों की वैधता के साथ 5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। ऐसे में यूजर्स पूरी वैधता के दौरान 980 जीबी डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें यूजर्स को अतिरिक्त 96 जीबी डाटा मिलेगा जिसमें बाद यूजर्स 1,076 जीबी डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे।

आपको बता दें कि इससे  पहले बीएसएनएल और वोडाफोन ने भी ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश किए थे। बीएसएनएल ने Fibro Combo ULD 777 और Fibro Combo ULD 1277 प्लान लॉन्च किया था। तो वोडाफोन ने भी 2 टीबी डाटा वाला प्लान पेश किया था।और अब जियो ने BSNL और वोडाफोन को टक्कर देने केलिए उक्त प्लान लॉन्च किए हैं।

Related posts

कोरोना काल में बच्चों पर आफत बनकर टूट रही ये रहस्यमय बीमारी, अपने मासूम बच्चों का ऐसे करें बचाव..

Mamta Gautam

Uttarakhand News: अपर जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तान्तरण प्रस्ताव की बैठक, 5 प्रस्ताव किए पेश

Rahul

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने की सीएम अशोक गहलोत की तारिफ

Rani Naqvi