featured बिहार राज्य

बिहारः तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से किया बड़ा सवाल कहा मौत किसे कहते हैं

BIHAR 1 बिहारः तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से किया बड़ा सवाल कहा मौत किसे कहते हैं

राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार से पूछा ‘आदरणीय नीतीश चाचा जी, बताइए-मौत किसे कहते हैं’ ? सांसों का थम जाना मौत नहीं है, मौत है संवेदनाओं का मर जाना।आपको बता दें कि इस तरह से सवाल तेजस्वी ने बिहार के गया में हुई मां बेटी के साथ दरिंदगी की घटना की तरफ इसारा करते हुए कुल सवाल खड़ा किया है।

 

BIHAR बिहारः तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से किया बड़ा सवाल कहा मौत किसे कहते हैं

कुल 20,120 अपराध की घटनाएं घटित हुई

तेजस्वी ने कहा अपनी अंतरात्मा को झिंझोड़िए उसे जगाइए, ताकि किसी बेबस बाप को अपनी पत्नी और बेटी, किसी भाई को अपनी बहन का बलात्कार न देखना पडे़।तेजस्वी ने अपने ट्वीट से बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर तंज कसते हुए कहा है कि बिहार में हर महीने 98 बलात्कार,233 मर्डर,725 अपहरण, विगत 6 महीनो में 600 बलात्कार यानि पिछले दिनों मे कुल 20,120 अपराध की घटनाएं घटित हुई हैं।

बेटी और मां के साथ बलात्कार किया

लेकिन बेसुरा सुशासनी राग अब भी अलपाया जा रहा है। नीतीश जी और सुशील मोदी की जंगलराज देखने व गाने वाले सभी चक्षु, नसें, नाड़ी और धमनियां बंद है।गौरतलब है कि गया में हाल ही में  कुछ दरिंदों ने नाबालिग बेटी और मां के साथ बलात्कार किया जिसके बाद पीड़िता ने अपराधियों को फांसी में लटकते देखने की बात कही हैऔर पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता को पेड़ में बांध कर बेखौफ अपराधियों खेतों में सामूहिक दुष्कर्म किया।

बिहारः इफ्तार पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा ने किया जेडीयू को निराश,राजद से दो-दो हाथ

पीड़िता  चिल्लाती रही लेकिन उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था

अपराधी घंटो इस घटना को अंजाम देते रहे, पीड़िता  चिल्लाती रही लेकिन उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था। बुधवार को हुई इस घटना बिहार की सियासत में उबाल है। विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है।और प्रशासन पर भी विपक्ष जमकर निशाना साध रहा है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

मथुरा कांड है जातिवादी राजनीति का परिणाम: स्वरूपानंद

bharatkhabar

सदन में ट्वीट को लेकर कपिल के व्यवहार पर हो सकती है कार्रवाई

Rani Naqvi

भाजपा छोड़ चुके सिद्धू, नहीं लौटेंगे: नवजोत कौर

bharatkhabar