राज्य बिहार

तेजप्रताप यादव ने एशवर्या को कराई साइकल की सैर, देखें तस्वीरें

तेजप्रताप

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की  पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ नई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उन्होंने ये तस्वीर खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपडेट की है। जिसमें वो एकदम नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। शादी के बाद ऐश्वर्या और तेजप्रताप एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। तस्वीर में तेजप्रताप यादव ऐश्वर्या के साथ साइकिल पर बैठे हैं। तेजप्रताप जहां सफेद कुर्ते में दिख रहे हैं तो वहीं ऐश्वर्या नारंगी साड़ी पहने काफी सुंदर लग रही हैं। तस्वीर में दोनों एक दूसरे को मुस्कुराकर देख रहे हैं।

 

tej aish 1 तेजप्रताप यादव ने एशवर्या को कराई साइकल की सैर, देखें तस्वीरें

 

इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। उन्होंने राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के संग सात फेरे लिये। इस शादी के साथ ही बिहार के दो सियासी परिवारों की दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई। इस शादी में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट के कई सहयोगी, दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव भी पहुंचे थे।

 

डोली में हुई ऐशवर्या की विदाई, तो घुड़सवारी करते हुए घर तक पहुंचे तेजप्रताप

आपको बता दें लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की होने वाली पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंदि्रका राय की बेटी हैं। ऐश्वर्या ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएट और अमेठी यूनिवर्सिटी से एमबीए की हुई हैं। वहीं, तेजप्रताप यादव ने अपने पिता के साथ राजनीति में अपना करियर बनाने के लिए स्कूल में ही पढ़ाई छोड़ी और वो बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं।

 

लालू प्रसाद की सात बेटियों के बाद उनके बड़े बेटे की शादी हुई है, इस वजह से ये शादी में कुछ भी कमी ना रहे इसका खास ख्याल रखा गया। शादी के पहले चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू को छह हफ्ते के लिए मिली जमानत ने भी शादी की खुाशियों को बढ़ा दिया। लालू यादव की मौजूदगी के कारण परिवार, रिश्तेदार और राजद समर्थकों की खुशियां बढ़ी नजर आईं।

Related posts

Maharashtra Rape case: नाबालिग भतीजी के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म 

Aditya Gupta

दिल्ली मेट्रों की नई योजना, हैवी बैग के साथ नहीं कर पाएंगे मेट्रों में सफर

Breaking News

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की फिसली जुबान, राहुल गांधी की तुलना रावण से की

rituraj