Breaking News featured बिहार राज्य

तेज प्रताप ने बंगला किया खाली, बोले- नीतीश ने घर में भूत भेजकर करवाया खाली

tej pratap 1487933731 तेज प्रताप ने बंगला किया खाली, बोले- नीतीश ने घर में भूत भेजकर करवाया खाली

पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बेतुका बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा उन्होंने पिछले हफ्ते अपना आधिकारिक आवास छोड़ दिया क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भगाने के लिए यहां भूत छोड़ दिया था। तेज प्रताब ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मैंने वे कोठी छोड़ने का फैसला किया क्योंकि नीतीश और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसमें भूत छोड़ दिया था, जोकि हमे बहुत परेशान कर रहा था। आपको बता दें कि तेज प्रताप अति धार्मिक और अंधविश्वासी माने जाते हैं।tej pratap 1487933731 तेज प्रताप ने बंगला किया खाली, बोले- नीतीश ने घर में भूत भेजकर करवाया खाली

उनके करीबियों का कहना है कि तेजू ने पिछले साल जून में अपने घर में ”दुश्मन मारन जाप” भी करवाया था क्योंकि उस दौरान उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले ने जोर पकड़ा हुआ था। वहीं आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेज प्रताप ने दूसरा नोटिस मिलने के बाद बंगला खाली करने का फैसला किया है। पार्टी के एक सूत्र के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर में आए नोटिस में 15 गुना किराया वसुले जाने की चेतावनी दी गई थी। दूसरी तरफ प्रदेश के भवन निर्माण मंत्री रामेश्वर हजारी ने कहा है कि तेज प्रताप ने उन्हें भवन खाली करने की जानकारी अभी तक नहीं दी है।

गौरतलब है कि 3 देशरत्न मार्ग पर स्थित यह सरकारी आवास तेज प्रताप को तब आवंटित किया गया था जब वह महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने थे। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए अक्टूबर-नवंबर 2015 में हुए चुनाव में आरजेडी-जेडी(यू) और कांग्रेस के महागठबंधन को कुल 178 सीटें जबकि बीजेपी को 53 सीटें मिली थीं। करीब 20 महीने तक साझी सरकार चलाने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया और 27 जुलाई 2017 को दोबारा बीजेपी के साथ सरकार बना ली। अगले ही महीने अगस्त में राज्य भवन निर्माण विभाग ने आरजेडी और कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को आधिकारिक आवास खाली करने के नोटिस जारी कर दिए थे।

Related posts

24 जून से सऊदी अरब की महिलाएं कर सकती हैं ये काम

rituraj

आतंकियों के बारे में सूचनाएं साझा करने की व्यवस्था मजबूत बनाने में जुटे भारत: अमेरिका

Rani Naqvi

कोरोना की दूसरी लहर के बीच कैसे होगा पठन-पाठन, जानिए क्या है नई गाइडलाइन

Aditya Mishra