Breaking News देश बिहार राज्य

बिहारः चुनावी सियासत में तेजस्वी ने सीएम नीतिश को लिया आड़े हाथ, कहा- क्या डोनाल्ड ट्रंप देंगें विशेष राज्य का दर्जा

d330115d 3a14 4bb0 9718 878785412617 बिहारः चुनावी सियासत में तेजस्वी ने सीएम नीतिश को लिया आड़े हाथ, कहा- क्या डोनाल्ड ट्रंप देंगें विशेष राज्य का दर्जा

बिहार। विधानसभा आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां तेज हो गई है। वे एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में नए-नए वादे कर रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों ले लिया। तेजस्वी यादव ने महागंठबंधन का घोषणा पत्र जारी करने के दौरान सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में 15 सालों से डबल इंजन की सरकार है, लेकिन फिर भी वह प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए। यह समझौता करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप नहीं आएंगे। बिहार में जल्द ही चुनाव आने वाले है जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां अपनेे दांव खेल रही हैं।

बता दें कि शनिवार को आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने बिहार चुनाव के लिए अपना ‘प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का‘ पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने के बाद दस लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने का संकल्प दोहराया। इस दौरान कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद थे। आरजेडी इस चुनाव में कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ मैदान में उतरे हैं। जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने संकल्प जारी करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद नौकरी के लिए भरे जाने वाले आवेदनों में फीस माफ की जाएगी और परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए किराया भी माफ किया जाएगा। इतना ही उन्होंने आगे कहा कि अगर बिहार की जनता उनके महागठबंधन को सत्ता में आने का मौका देती है तब नियोजित शिक्षकों की वर्षो पुरानी मांग ‘समान काम, समान वेतन‘ को पूरा किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कृषि ऋण माफ किया जाएगा और साथ ही राज्य में कर्पूरी श्रम आपदा केंद्र खोलने का वादा भी किया है।

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने महागठबंधन का संकल्प पत्र जारी करते हुए राज्य के सीएम नीतिश कुमार पर तंज कसा कहा कि बिहार को 15 सालों में अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सका है। इसके अतिरिक्त आगे कहा कि क्या विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आएंगे। बिहार विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव का मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा। वहीं मतगणना 10 नवंबर को होगी।

Related posts

फ्लिपकार्ट पर बिके 1000 करोड रुपए के ODOP प्रोडक्ट, सीएम योगी ने कहा-ODOP से आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का सपना होगा पूरा

Neetu Rajbhar

दिल्लीः फैशन डिजाइनर की हत्या,घर में बरामद हुए दो शव

mahesh yadav

छत्तीसगढ़ :पैसों के लालच में पिता ने दी बेटे की बलि, गुप्तांग को काटा

Breaking News