featured देश बिहार राज्य

मुजफ्फरपुर कांड: तेजस्वी यादव ने लिखा सीएम नीतीश को खुला पत्र, नीतीश से की इस्तीफे की मांग

तेजस्वी यादव

पटनाः पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला पत्र लिखा है और मुजफ्फरपुर कांड को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और साथ ही नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है।

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने लिखा पत्र

इस दौरान तेजस्वी ने लिखा कि इस मामले पर नीतीश कुमार की रहस्यमयी चुप्पी को देखकर यह खुला पत्र लिखने को विवश हुआ हूं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चियों की खिलौनों से खेलने की उम्र थी वह खुद खिलौना बन कर रह गई। तेजस्वी ने कहा कि क्या वह बिहार की बेटियां नहीं थीं?

तेजस्वी ने कसा तंज

साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी तरफ बिहार सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं थी? अगर वर्तमान बिहार सरकार की जिम्मेदारी नहीं है तो न ले, क्योंकि हम उसे मुर्दा मान चुके हैं। तेजस्वी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिनका जमीर मर चुका है वो जिंदा रहकर भी क्या करेगा।

तेजस्वी ने लगाए कई आरोप

तेजस्वी यादव ने कहा कि बालिका गृह की घटना बिहार को ही नहीं देश को शर्मसार करने वाली घटना है। निजी संस्था द्वारा रिपोर्ट भेजने के बाद भी सरकार ने 55 दिनों तक मामले की कोई सुध नहीं ली। तेजस्वी ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन के लिए शुक्रवार को पटना से रवाना होने के पहले यह खत मीडिया के समक्ष जारी किया। इस खत में उन्होंने सरकार की लापरवाही को उजागर करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

by ankit tripathi

Related posts

UP News: ट्रक चालकों ने एक्सप्रेस-वे पर किया पथराव, पुलिस ने बरसाई लाठियां

Rahul

सहारा ग्रुप की एंबी वैली प्रॉपर्टी की नीलामी के सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

kumari ashu

वित्तीय अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कार्रवाई के लिए मालदीव में विशेषज्ञों की तैनाती करेगा भारत

bharatkhabar